We have news updates @ news center
TopBottom

Tuesday, December 7, 2010

15 तक जमा कराएँ आयकर गणना प्रपत्र

स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी शेलेन्द्र थोरी ने मंगलवार को ब्लाक क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापको और अध्यापको को वर्ष 2010-11 दस आयकर गणना प्रपत्र 15 दिसम्बर तक बी.ई.ईओ. कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए है|उन्होंने बताया के निर्धारित समयावधि में प्रपत्र जमा नहीं करवाने वाले कार्मिको का दो माह का वेतन रोक दिया जायेगा

Monday, December 6, 2010

श्रवण मुद्गल जिलाध्यक्ष मनोनीत

कस्बे के श्री श्रवणकुमार मुद्गल को राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्री राजेश्वर राव के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष श्री विनोद चौहान ने श्री श्रवण मुद्गल को हनुमानगढ़ जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
श्री मुद्गल को नोहर लाईव की टीम की ओर से हार्दिक बधाई।

Sunday, December 5, 2010

अंबेडकर परिर्निवाण दिवस कल


अंबेडकर चौक निर्माण समिति की बैठक कामरेड हनुमान प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इसमें छः दिसम्बर को अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस को समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के निकट जनसभा के आयोजन का कार्यक्रम तय किया गया। तथा साथ ही नगर पालिका से अबेंडकर चौक निर्माण के लिए भूमि देने की मांग की गई।

बीमार है खुद 108 !


लोगों को जीवनदायिनी 108 एंबुलेस सेवा उपेक्षा के चलते खुद बीमार है। हालत यह है कि स्टॉफ द्वारा बार बार आग्रह के बाद भी वाहन की खराबी ठीक नही करवाई जा रही है। जानकारी के अनुसार संचालित 108 एंबुलेस वाहन की गत 10 माह से .सी. खराब है। इस कारण आईसीयू का तापमान जरूरत के अनुसार नही रहता, जिसे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जानकारी के अनुसार आईसीयु का तापमान कम से कम 20 डीग्री सेल्सियस होना जरूरी है। गौरतलब है कि जिले की एकमात्र वातानुकुलित गाड़ी नोहर में ही है।

राष्ट्र के सच्चे हितैषी थे राजीव दीक्षित


कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक रामसुखदास पार्क में ब्रह्मानंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें भारत स्वाभीमान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव दीक्षित के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवगंत आत्मा को दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रवक्ता ने दीक्षित को राष्ट्र का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि उन्होनें जीवनकाल में सदैव दे के उत्थान के लिए कार्य किया।

Friday, November 26, 2010

AXIS और ICICI जल्दी ही नोहर में


AXIS और आईसीआईसीआई बैंक जल्दी ही नोहर में अपनी सेवाए शुरू करने जा रहे है, AXIS बैंक जहा बिहानी रोड पर टेगौर चौक पर बन रहा है, वही आईसीआईसीआई बैंक सेठी बिल्डिंग में स्थापित किया जा रहा है. स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला पहले ही अपनी सेवाए शुरू कर चुका है, तो जल्द ही नोहर में बैंकिंग का अनुभव शानदार होने जा रहा है.

श्रीकृष्ण को लगाया छप्पन भोग


पारीक भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन प्रवचन करते हुए स्वामी रामानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण ने बाल्यकाल में ही असुरों का संहार कर लोगों को उनके कोप से राहत प्रदान की थी। उन्होंने भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए पूतना वध, कालिया दमन, बकासुर संहार व गोवर्धन पूजा सहित बाल लीलाओं को सुनाया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण झांकी सजाई गई तथा छप्पन भोग चढ़ाया गया। कथावाचक ने बताया कि भगवान कृष्ण ने बाल्यकाल में ऋषि मुनि और असुरों को नष्ट कर धर्म की रक्षा की थी। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

Wednesday, November 10, 2010

एसएफआई का सम्मेलन 12 को

छात्र संगठन एसएफआई का तहसील सम्मेलन नोहर में 12 नवंबर को होगा। इस संबंध मे तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें छात्रों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में मंगेज चौधरी, अमित चारण, संजय बालान, छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश बिजारणियां, अनिल हालू, राजेश नेहरा, विनोद चौधरी व रामजीलाल साहू आदि मौजूद थे।

एसएफआई का सम्मेलन 12 को

शिक्षक नेता व साहित्यकार नथगिर भारती की दूसरी पुण्यतिथि 10 नवंबर को मनाई जाएगी। सभाध्यक्ष हनुमान प्रसाद दीक्षित ने बताया कि इस मौके पर स्वर्गीय नथगिर भारती स्मृति साहित्यकार सम्मान समारोह होगा, जिसकी मुख्य अतिथि जिला प्रमुख शोभासिंह डूडी होंगी। इसके अलावा विधायक अभिषेक मटोरिया, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर, जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण भाकर, पंचायत समिति उप प्रधान रामकुमार स्वामी, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र चाचाण, पालिकाउपाध्यक्ष प्रदीप सेवग, पंचायत समिति सदस्य अमरसिंह पूनियां, पूर्व पालिकाध्यक्ष शशि शर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मेहरुनिशा टाक, आकाशवाणी सूरतगढ़ के निदेशक दिनेश शर्मा विशिष्ठ अतिथि होंगे। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष बाबूलाल खाती करेंगे।

ये आएंगे

समिति के अध्यक्ष बाबूलाल भारती ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार ओम पुरोहित कागद, दीनदयाल शर्मा, रूपसिंह राजपुरी, रमेश वाइया, डॉ. भरत औळा, रामस्वरुप किसान, सत्यनारायण सोनी, शिवराज भारतीय, डॉ. इंद्र कुमार तिवाड़ी, राजेश चड्ढा, मनोज स्वामी, विनोद स्वामी, सतीश गोल्याण, पनव शर्मा, रामेश्वर तिवाड़ी व पूर्ण शर्मा सहित अनेक साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।

Friday, November 5, 2010

रोशन है क़स्बा


दीपावली पर नोहर पूरा रोशन हो गया है, सभी मुख्य चौको जैसे बिहानी चौक,टैगोर चौक, भगत सिंह चौक, गाँधी चौक में रोशनी की जगमगाहट है, घर नए रंगों से महक उठे है, बच्चे आतिशबाजियो का नज़ारा ले रहे है, बड़े लक्ष्मी-पूजन में तल्लीन है , औरते पकवान बनाने में मशगुल है जिससे गालिओ में अलग ही महक आ रही है, आज रत एक शानदार जशन के बाद कल सभी राम-रमी में लग जायेगे. नोहर न्यूज़ परिवार की तरफ से भी सभी पाठको को दीपावली की हार्दिक सुभ-कामनाये . . . .

Wednesday, November 3, 2010

मोदी को श्रद्धांजलि

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और समाज सेवी किस्तूरचंद मोदी के निधन पर सोमवार को यहां श्रद्धांजलि सभा हुई।

इसमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह आर्य, जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण भाकर, संतोष तिवाड़ी, मोडूराम शर्मा, राजस्थान लघु समाचार पत्र सम्पादक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल भारती, एडवोकेट महेश शर्मा, ओम प्रकाश बबुलानी, मालचंद पांडिया, पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह पूनिया ने मोदी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। 88 वर्षीय मोदी का 27 अक्टूबर को चेन्नई में निधन हो गया था।


सफाई व रंगरोगन जोरो पर

कस्बे में इस समय सफाई व रंगरोगन का कार्य जोरो पर है. राजेंद्र चाचाण व बाबूलाल सुथार के दिशा निर्देशन में बाजार व मोहल्लो को नया रूप दे दिया गया है . बिहानी रोड व मंगतू की चक्की के पास का तो नज़ारा ही बदल गया है. नोहर से अब तक नगरपालिका के आंकड़ो के हिसाब से 750 ट्रोली कचरा उठाया जा चूका है. टूटी रोड़ो की भी मरम्मत करवाई जा रही है. नोहर न्यूज़ इन कार्यो के लिए नगर पालिका की हार्दिक शुक्रगुजार है.

Tuesday, November 2, 2010

क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन



चन्द्रशेखर आजाद मैदान (रेलवे मैदान ) में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ , खिताबी मुकाबले में न्यू लाइट सहारा क्लब ने ढाणी अराइया को हराकर ट्रोफी पर कब्ज़ा किया. इससे पहले न्यू लाइट सहारा क्लब ने न्यू साउथ वेल्स को और ढाणी अराइया ने जूनियर आजाद क्लब को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था .

Friday, October 29, 2010

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 10 से

सेठ बलदेव दास कंदोई चेरीटेबल ट्रस्ट एवं नोहर रिलीफ सोसायटी के तत्वावधान में भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, राजस्थान सरकार तथा जिला अंधता निवारण समिति की ओर से 15वां नि:शुल्क शल्य चिकित्सा एवं नेत्र ऑपरेशन शिविर राजकीय चिकित्सालय में 10 नवंबर को लगाया जाएगा।

महावीर खदरिया बने सचिव

नोहर के प्रमुख व्यापारी महावीर प्रसाद खदरिया को कांग्रेस लघु-उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

भगवान परशुराम के नाम का हो चौराहा

पार्षद श्रीराम व्यास के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन देकर एक प्रमुख चौराहे का नाम भगवान परशुराम के नाम पर करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया ऐसा होने से संपूर्ण विप्र समाज के लोगों की भावनाओं का सम्मान होगा। ब्राह्मण नव युवा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश खटोतिया, पार्षद राम अवतार तिवाड़ी, बसंत भोजक, मांगीलाल व्यास व कैलाश मिश्रा आदि मौजूद थे।

वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव 31 को

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा नोहर का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय में होगा। अध्यक्ष बालकिशन भाटी ने बताया कि अधिवेशन में चुनाव अधिकारी संजय शर्मा व पर्यवेक्षक सागरमल होंगे। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

समझौता वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त

गार्गी महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्राओं का आंदोलन वार्ता के बाद समाप्त हो गया। नथियां बेनीवाल ने बताया कि छात्राओं की समस्त मांगें मान ली गई है और समस्याओं के निराकरण के लिए वे कभी पीछे नहीं हटेंगी। वार्ता में पुस्तकालय में किताबें उपलब्ध करवाने, छात्राओं को खेल सामग्री देने व छुट्टी देने पर सहमति बनी। वार्ता में तहसीलदार हरफूलराम, महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष नथियां बैनीवाल, मुकेश लंबोरिया, मंगेज चौधरी, प्राचार्य आदि मौजूद थे।

Thursday, October 28, 2010

सड़कों ने बिगाड़ी कस्बे की सूरत

किसी भी क्षेत्र का विकास सड़कों पर निर्भर होता है। जहां की सड़कें बेहतर स्थिति में हों वहां तरक्की के मार्ग स्वत: ही प्रशस्त हो जाते हैं। लेकिन नोहर क्षेत्र की तमाम सड़कों की स्थिति देखकर यहां के हालात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। कस्बे में राजधानी से जोडऩे वाले मुख्य मार्गों सहित तमाम छोटी-बड़ी सड़कों की हालत खस्ता है। भादरा मार्ग की हालत सबसे दयनीय है। आलम ये है कि सड़कें कम और खढड़े् ज्यादा हैं। नोहर से गोगामेड़ी तक सड़क पर चलने से वाहन चालक कतराने लगे हैं। बीस मिनट का यह सफर तय करने में करीब एक घंटा लग जाता है। यही हालत अरड़की मार्ग की है। पंचायत समिति रोड, शनि मंदिर रोड, थाना रोड, गुरुद्वारा रोड एवं घंटाघर मार्ग सहित कई सड़कें क्षतिग्रस्त है। पंचायत समिति और शनि मंदिर मार्ग की सड़कों पर पानी भरा रहना आम बात है। पानी के साथ-साथ कीचड़ भी बना रहता है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। एलआईसी कार्यालय से लेकर मटोरिया गैरेज व शनि मंदिर होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज तक की रोड करीब चार वर्ष पूर्व बनी थी। लेकिन कुछ समय बाद ही यह जगह-जगह से बिखरनी शुरू हो गई। कस्बे की जहाजवाली हवेली, सिंधी बाजार, सरदारपुरा बास, कली भट्टा आदि मार्ग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। लेकिन इस ओर न तो पीडब्ल्यूडी और न नगर पालिका ध्यान दे रही है। इससे सड़कों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं।

पेचवर्क के लिए टेंडर-
एलआईसी कार्यालय से लेकर रामसुखदास पार्क तक की सड़क उनके अधीन है। इसके पेचवर्क के लिए टेंडर किए गए है, शीघ्र ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

बीके गोयल
अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी

बजट आने पर होगा विचार-
बजट नहीं होने के कारण अभी कुछ भी नहीं करवाया जा सकता। भविष्य में जब भी बजट होगा तो उस पर विचार किया जाएगा।
सुभाष गोदारा
अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका

जुआ खेलते चार गिरफ्तार

पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से मंगलवार को ताश पर जुआ खेलते चार जनों को गिरफ्तार किया। दो जने मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इनसे 1465 रुपए और ताश के पत्ते बरामद किए। एएसआई इंद्रलाल ने सोनड़ी बस स्टैंड के समीप सहारणों की ढाणी निवासी भालाराम व नोहर निवासी मनोज को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 590 रुपए बरामद किए। वहीं एक अन्य मामले में सौदे वाले कुएं के पास पूप्पसिंह व देवीलाल को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ सौ रुपए बरामद किए।

Wednesday, October 27, 2010

क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन


नोहर में दीपावली के सुअवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ  का उदघाटन हुआ .यह टूर्नामेंट चंद्रशेखर आजाद क्रीड़ास्थल में खेला जायेगा . अब नोहर की फिजा में क्रिकेट की बयाँ नज़र आ रही है , और जल्द ही दूसरा टूर्नामेंट  शुरू होने जा रहा है .

Tuesday, October 26, 2010

शिविर में 37 यूनिट रक्त संग्रहित


राष्ट्रीय सेवा योजना व रेड रिबन क्लब की ओर से गार्गी कन्या महाविद्यालय में सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शुभारंभ पूर्व सीएमएचओ डॉ. भीमसिंह कड़वासरा ने किया। संस्थान के कोषाध्यक्ष पं. चानणमल शर्मा व प्राचार्य एचआर गोदारा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। हनुमानगढ़ से आई टीम ने डॉ. राकेश शर्मा के नेतृत्व में 37 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस मौके पर राजेंद्र स्वामी, पूर्णसिंह, मुकेश कुमार, मनीराम, सुभाष खान व शुभकरण पारीक आदि मौजूद थे।

Monday, October 25, 2010

जागरण में गायकों ने बांधा समां

ढाणी सिखान के वार्ड संख्या एक में श्रीबालाजी नवयुवक मंडल की ओर से शनिवार को बालाजी का पहला जागरण हुआ। मुख्य अतिथि विधायक अभिषेक मटोरिया, विशिष्ट अतिथि कांग्रेसी नेता सतवीर स्वामी, उपप्रधान रामकुमार स्वामी, श्रीराम व्यास, श्रीमती सत्यबाला कंदोई, वयोवृद्ध नन्दलाल सुथार एवं शिक्षाविद भूपसिंह टांडी थे। जागरण का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना एवं गायक कमल गट्टानी एंड पार्टी ने गणेश वन्दना के साथ किया। इससे पूर्व बालाजी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष शशिकांत दायमा, उपाध्यक्ष राघव ओझा, कोषाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा, संयुक्त सचिव विनोद चौहान, मोहित ओझा, सुनील शर्मा, राकेश सैन आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वीणा कैसेट एवं राजस्थानी मांड के प्रसिद्ध गायक अली गनी, इस्पाक अली एवं बेदी अर्चना शर्मा आदि कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। मंच का संचालन दिनेश दीक्षित एवं सुमन कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से किया।

Sunday, October 24, 2010

सैनी समाज की बैठक आज

श्री सैनी समाज समिति की बैठक रविवार को शाम पांच बजे रेस्ट हाऊस स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल में होगी। समिति के मंत्री शिवकुमार ने बताया कि बैठक में कार्यकर्ता अभियान व प्रस्तावित स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह पर चर्चा की जाएगी।

आज सम्मानित होंगे नंद भारद्वाज

राजस्थानी लोक संस्थान की ओर से रविवार को आयोजित समारोह में रामकुमार ओझा स्मृति साहित्य पुरस्कार हिंदी और राजस्थानी के प्रतिष्ठित साहित्यकार नंद भारद्वाज को दिया जाएगा। अग्रसेन भवन में दिवंगत रामकुमार ओझा की धर्मपत्नी मैनादेवी तथा सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय जयपुर के निदेशक डॉ. अमरसिंह राठौड़ संयुक्त रूप से ये पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कार स्वरूप शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह नगद राशि दी जाएगी। समारोह में विधायक अभिषेक मटोरिया, पंचायत समिति प्रधान विशुपाल आर्य, पालिकाध्यक्ष बाबूलाल खाती, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र चाचाण, बलवीर सुथार व सतवीर स्वामी विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे। नंद भारद्वाज के कविता संग्रह, हरीदूब का सपना पर चित्रकार रामकिशन अडिग, महेंद्र प्रताप शर्मा व राजेंद्र सुथार की ओर से चित्रित कविता पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Thursday, October 21, 2010

आतिशबाजियो के बीच हुआ रावन दहन

दशहरा की सुभ रात्रि को आतिशबाजियो के बीच रावन दहन संपन हुआ . इस मोके पर शहर के गणमान्य लोग उपस्तिथ थे. लोगो ने असत्य पर सत्य की जीत का भरपूर आनंद उठाया. विडिओ देखने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करे. PLEASE CLICK HERE

Wednesday, October 20, 2010

विवादास्पद दिन के बाद प्रतियोगिता समाप्त

दशहरा फूटबाल प्रतियोगिता का आज विवादों के बीच समापन हुआ. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मैच विवाद के बीच समाप्त हुए. पहले सेमीफाइनल में MS CLUB, NOHAR ने भुकरका को व दुसरे सेमीफाइनल में जूनियर आजाद क्लब नोहर ने सोती को हराया. फाइनल में जूनियर आजाद क्लब नोहर ने MS CLUB, नोहर को 2-1 से हराया. दशहरा कमेटी ने अतिथियों का स्वागत किया व दर्शको का आभार व्यक्त किया.

फीस वृद्धि के विरोध में एसएफआई का धरना

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से की गई फीस वृद्धि के विरोध में छात्र संगठन एसएफआई ने राजकीय एनडीबी कॉलेज पर धरना दिया। फीसवृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि वे ऐसी दमनकारी नीतियों का जमकर विरोध करेंगे। सभा को अमित चारण, बलराम शर्मा, अनिल हालू आदि ने संबोधित किया। धरने पर मुकेश बिजारणियां, भूपेंद्र, यतीश, मुकेश चौहान बैठे।

Monday, October 18, 2010

फाइनल कल

दशहरा फूटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले कल बिहानी स्टेडियम नोहर में खेले जायेंगे .
सेमीफाइनल सोती व MS Club Nohar में खेला जायेगा.

गोली चलने से घायल, मामला दर्ज

कस्बे के वार्ड 16 में शनिवार रात आपसी विवाद को लेकर गोली चलने से एक जना घायल हो गया। उपचार के लिए उसे स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया।

पुलिस ने इस संबंध में तीन भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 16 निवासी सतपाल स्वामी ने पर्चाबयान दिया कि बीती रात करीब एक बजे वह रामलीला देखकर घर आ रहा था। तभी घर मे प्रवेश करते समय शंकरलाल, भागीरथ व बजरंगदास स्वामी ने उस पर पिस्तौल से फायर कर दिया। जो कंधे पर लगा, इससे वह घायल हो गया। मौका पाकर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कभी लगती थी भीड़, रहता था इंतजार अब वजूद को बचाने की जद्दोजहद में लगी बाड़ीवाली रामलीला

कभी लोगों के मनोरंजन का एकमात्र जरिया रही रामलीला अब दर्शकों की उपेक्षा झेल रही है। करीब आधी शताब्दी पूर्व शुरू हुई कस्बे की बाड़ीवाली रामलीला भी कुछ इसी दौर से गुजर रही है। एक समय था जब रामलीला को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ती थी। 1951 में श्रीराम नवयुवक विजय नाट्य परिषद के नाम से बाड़ी वाली रामलीला क्षेत्र में प्रसिद्ध थी। लेकिन आज वह अपने वजूद को बचाने की जद्दोजहद में लगी है। यही नहीं श्रीराम-कृष्ण मरुधरा संघरवाली, गणेश बाल पच्चीसियों की, नवयुवक कला मंदिर(सोमानियों के नोहरे में), सनातनधर्म कोठड़ी वाली रामलीलाओं को लोग देर रात तक देखते थे।

करीब दो दशक पूर्व रामलीलाओं का अधिक महत्व था। लेकिन अब स्थिति यह है कि बाड़ीवाली रामलीला को छोड़कर बाकी सारी रामलीलाएं अतीत के पन्नों में लुप्त हो गई। वर्षों से रावण की भूमिका अदा कर रहे नारायण छिंपा कहते हैं कि टेलीविजन और मोबाइल ने रामलीलाओं का भट्टा ही बैठा दिया है। समय के साथ-साथ मनोरंजन के तरीके में भी बदलाव आ गया है।

हनुमान का किरदार निभा चुके वयोवृद्ध कलाकार संतोष तिवाड़ी के अनुसार एक कलाकार में वो काबिलियत आवश्यक है। जिसके बल पर दर्शक खीचें चले आएं। किशोरीलाल पारीक कहते हैं कि एक समय था जब लोग रामलीला देखने के लिए ऊंटगाड़ों पर सवार होकर गांवों से आते थे। लेकिन अब तो दर्शक ही लालायित नहीं है। किशन चाचाण की नजर में रामलीला एक ऐसा धार्मिक अनुष्ठान है जिसमें लगातार 16 दिन प्रत्येक कलाकार व इससे जुड़ा व्यक्ति आहूति देता है ताकि उसका आनन्द लिया जा सके। लक्ष्मण की भूमिका अदा कर दर्शकों की पसंद बने प्रेम मित्रुका अपने दर्द को कुछ यूं बयां करते हैं  'जब से कला के कद्रदान घटे हैं  तब से रामलीलाओं के बुरे दिन शुरू हो गए। मित्रुका के अनुसार आज कलाकारों की हौसला अफजाई नहीं बल्कि उनकी टांग खिंचाई होती है। इससे वे मानसिक अवसाद से ग्रस्त रहते हैं। कैकेयी, मंथरा, भरत, विभीषण सहित कई किरदार निभाने वाले महेंद्र भाटी के अनुसार रामलीलाएं होने से मनोरंजन ही नहीं ज्ञान भी बढ़ता था। तभी कई जगहों पर वंृदावन से कलाकार बुलाकर रामलीलाओं का मंचन करवाया जाता है। पुराने कलाकारों के अनुसार आपाधापी भरी जिंदगी, भौतिकता के पहियों पर दौड़ते व्यक्ति के पास संस्कार व परंपराओं के लिए समय नहीं है। वर्तमान में हावी हो चुकी टेलीविजन और सिनेमा क्रांति से नई पीढ़ी क्या सीख रही हैं। ये किसी से छुपा नहीं है।

ये हैं ओल्ड इज गोल्ड

गुजरे वक्त के कलाकारों की छाप आज भी दर्शकों के जेहन में बरकरार है। इनमें रावण की भूमिका डॉ. इंद्र कुमार तिवारी, दशरथ की वीरभानसिंह सुखीजा, बाली व रावण, संतोष तिवाड़ी (गुरू) परशुराम, हनुमान के अलावा बृजलाल पारीक, संतलाल तिवाड़ी, शंकर व्यास, तौळाराम पांडिया, स्व. मोडूराम शर्मा, काशीनाथ जोशी, पटवर्धन जोशी, भंवरलाल जोशी आदि गुजरे दौर के हीरे हैं। इनकी विरासत को अब पूनम सैनी, महावीर प्रसाद पांडिया, राजू पारीक, विष्णु मित्रुका, श्याम सुंदर मथैरण, बाबुलाल सोनी, दिनेश भामा, मालचंद जोशी, रवि गौड़, गिरधारी लाल व्यास, विकास सोनी व दीपक भाटी जैसे अनेक युवा कलाकार संजोए हुए है ।

रामलीला की धुरी थे कामेडियन

रामलीला की बात चले और कामेडियन का जिक्र न हो ऐसा मुमकिन नहीं। हंसी ठिठोली से दर्शकों को लोट-पोट कर देने वाले हास्य कलाकारों (कामेडियन) की बदौलत रामलीला में देर रात तक भीड़ रहती थी। प्रकाश दायमा, नंदलाल तंवर व बाबूलाल सैनी के मंच पर आते ही पूरा रामलीला ग्राउंड तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठता था। शुरू से लेकर अंत तक रामलीला के दृश्यों का लोग बेसब्री से इंतजार करते थे। माणकचंद सोनी, मालचंद पांडिया व नंदलाल खाती भी अपने जमाने के धुरंधर कामेडियन थे।

Friday, October 15, 2010

नगर पालिका मंडल की बैठक

स्थानीय नगर पालिका मंडल की गुरुवार को हुई बैठक में कस्बे के विकास सहित १ दर्जन मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे सडको की मरम्मत, गिनानी के पानी की निकासी , दीपावली पर कस्बे की सफाई व्यवस्था के लिए अस्थाई सफाई मजदूर रखने, पोस्ट ऑफिस से शोभाना जोहड़ तक सड़क बनाने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष बाबूलाल सुथार ने की .

आज होगा सेठ राधाकिशन मड़दा पार्क का उद्घाटन


आज सेठ राधाकिशन मड़दा पार्क का उद्घाटन नेहरु नगर में किया जायेगा, इसमें कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित होंगे, पार्क की लागत लगभग १२ लाख रु आई है.

Thursday, October 14, 2010

दशहरा कप का उद्घाटन

नोहर में आज शाम दशहरा कप का उद्घाटन युसूफ जी व संतलाल जी मोदी ने किया . इस अवसर पर दशहरा कमेटी के श्री राम व्यास, विधाधर मिश्रा,रतन जी अरोड़ा मुरारी कंकर, बाबूलाल भारती आदि उपस्थित थे. पहला मैच MS CLUB व दीपलाना के मध्य हुआ . जिसमे MS CLUB विजेता रहा. मनोज स्वामी और महेन्द्र मीणा रेफरी के रूप में उपस्थित  थे. मैच का विडिओ क्लिप देखने के लिए कृपया विडिओ गेलेरी में जाये.

Wednesday, October 13, 2010

रामलीला में सीताहरण का मंचन

श्रीराम नवयुवक विजय नाट्य परिषद के रंगमंच पर चल रही रामलीला मे रविवार रात्रि को सीता हरण का मंचन किया गया।
इस दृश्य को देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। इसमें रावण की भूमिका नारायण छिंपा, रामकिशन चाचाण, लक्ष्मण की प्रेम मित्रुका, सीता की गिरधारी लाल व्यास, सबरी की विकास सोनी व जटायु की भूमिका दयाराम ने अदा की।

सीता हरण का सीन देखने के लिए कृपया विडिओ गेलेरी में जाये .

श्रमदान कर पौधरोपण किया

नोहर डिग्री महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के एक दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों ने सोमवार को श्रमदान किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने नवनिर्मित महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर इकाई प्रभारी संजीव शर्मा, विद्या बाकोलिया, पार्षद अदरीश अली व संस्था निदेशक लालचंद बंसल ने पर्यावरण शुद्धता व स्वच्छता पर प्रकाश डाला।

सरकारी दफ्तरों का आकस्मिक निरीक्षण

एसडीएम इंद्रसिंह पूनियां ने सोमवार को सरकारी दफ्तरों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें 41 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट कलेक्टर को भेज दी गई है। निरीक्षण में सिंचाई विभाग के नौ, राजकीय उमा विद्यालय में पांच, राजकीय उमा विद्यालय भूकरका व प्राथमिक विद्यालय में एक-एक शिक्षक गैरहाजिर पाए गए। वहीं जल संसाधन विभाग खंड द्वितीय में एक, तृतीय में दो, राजकीय चिकित्सालय में चार, अधिशासी अभियंता विद्युत निगम में दो, सहायक अभियंता में दस व कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में तीन कर्मचारियों के अलावा जलदाय विभाग के एक्सईएन कार्यालय में दो व सहायक अभियंता पीएचईडी खंड गंधेली में एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। एसडीएम ने अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेज दी है।

फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई फीस के विरोध में एसएफआई की ओर से नोहर डिग्री कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बढ़ी फीस दरों पर क्षोभ जताया। मुकेश बिजारणिया, राजेश भांभू, विनोद शिला, सुनील शर्मा, पवन भार्गव और राजवीर आदि मौजूद थे। उधर, एसएफआई राजकीय महाविद्यालय इकाई ने भी फीस वृद्धि के विरोध में कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। बलराम शर्मा, अमित चारण, राकेश नेहरा, भागीरथ, मुकेश चौहान और अनिल हालू सहित संगठन के कई कार्यकर्ता व विद्यार्थी मौजूद थे।

Monday, October 11, 2010

अध्यापकों के स्थानांतरण पर चर्चा

शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की बैठक रविवार को बालकिशन भाटी की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे तबादलों का विरोध करते हुए नीति लागू करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि स्थानांतरण से अधिकांश विद्यालयों में पढ़ाई बाधित हो गई है। बैठक में 31 अक्टूबर को उपशाखा के चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया। मेहरचंद, राधेश्याम, ओम पारीक, गंगाधर, श्योकत, जिलामंंंंंंत्री हरीश शर्मा ने विचार रखे। इसके अलावा राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) उपशाखा की बैठक रामनिवास शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें राजनैतिक आधार पर शिक्षकों के किए गए तबादलों का कड़ा विरोध करते हुए स्थानातरण की स्थाई नीति लागू करने की मांग की गई। इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा को पंचायत राज विभाग में देने का विरोध किया गया। बैठक में आयकर की गलत कटौतियों को सही करके भुगतान करवाने, जीपीएफ व एसआई और एनसीपी की कटौतियों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की गई। अध्यापकों ने एसएसए के अध्यापकों का सितंबर माह का वेतन जमा न होने पर चिंता जताई। बेगराज खौथ, रामकरण दहिया, हरिसिंह घिंटाला, प्रतापसिंह गोदारा, रायसिंह शर्मा व जगदीश प्रसाद स्वामी आदि ने विचार रखे।

Sunday, October 10, 2010

यात्रियों के लिए चौथा भंडारा कल से

मेंढ़ स्वर्णकार समाज की ओर से नोहर-पल्लू मार्ग पर न्योलखी गांव के पास पैदल यात्रियों के लिए सोमवार को चौथा भंडारा लगाया जाएगा। 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस भण्डारे में श्रद्धालुओं के लिए भोजन, ठहरने और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जल सेवा समिति द्वारा लाखेरा कुंड के समीप 12 अक्टूबर को भंडारा लगाया जाएगा।

घरों में हुई घट पूजा

क्षेत्र में नवरात्र पर्व के तहत घरों और मंदिरों में घट स्थापना की गई। इस अवसर पर माता के दरबार में पूजा-अर्चना की गई। कस्बे के करणी माता मंदिर में घट स्थापना कर विशेष आरती की गई। भूकरका स्थित भद्रकाली मंदिर, पच्चीसिया माता मंदिर, भगतसिंह चौक और हवाई जहाज वाली हवेली के निकट आयोजित कार्यक्रमों में घट स्थापना के साथ नवरात्र महोत्सव की शुरुआत हुई।

नोहर से अजमेर के लिए बस सेवा शुरू

श्रीगणेश यात्रा कंपनी की ओर से नोहर से अजमेर के लिए बस सेवा का शुभारंभ शनिवार को किया गया। प्राईवेट बस यूनियन के प्रधान बनवारी लाल सहारण ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संचालक और पार्षद सत्यवीर सहारण ने बताया कि उक्त बस रोजाना रात 8 बजे रेलवे स्टेशन के समीप से अजमेर के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर अनेक लोग मौजूद थे।

शिविर में सुनी सिंचाई की समस्याएं

सिंचाई संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए शनिवार को सिंचाई कॉलोनी में शिविर लगाया गया। शिविर मे जनप्रतिनिधि, विभाग के अधिकारी और किसानों ने भाग लिया।
इस दौरान किसानों ने चौधरी कुंभाराम आर्य लिफ्ट स्थित निर्मित पुल पर विंग वॉल का निर्माण करवाने, खुईयां माइनर पर पुल बनाने और नहरों से सिल्ट निकालवाने की मांग की। अधीक्षण अभियंता बलदेवराम जाखड़ ने राजस्व रास्ते का तकमीना बनवाकर शीघ्र पुल निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जहां श्रमिक नहीं हैं, वहां निविदाएं जारी कर नहरों की सफाई करवाई जाएगी। पंचायत समिति उपप्रधान रामकुमार स्वामी ने अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान सरपंच रामेश्वरदास स्वामी, दुर्गादत्त शर्मा, पंचायत समिति सदस्य डालूराम, लिक्खमा राम कस्वां, इंद्राज सहारण और लालचंद जाखड़ आदि किसान मौजूद थे।

दुर्घटना में घायलों को किया रैफर

नोहर-फेफाना मार्ग पर शुक्रवार देर रात टेंपो और जुगाड़ की भिंड़त में घायल गोपीराम और मांगीलाल को सिरसा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने टेंपो चालक गोपीराम नायक के बयान पर मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि दुर्घटना में गोपीराम, मांगीलाल, सुनील और जींद्रपाल घायल हो गए थे, जबकि सुभाष नायक की मौत हो गई थी। थाना प्रभारी भागलाराम मीणा ने बताया कि आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Monday, October 4, 2010

मरूधरा मुस्लिम प्रगतिशील समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

मरूधरा मुस्लिम प्रगतिशील समिति द्वारा रविवार को यहां बिहाणी धर्मशाला मे तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी इन्द्रसिंह जाट ने की। मुख्यअतिथि डीवाईएसपी नेविल कलार्क, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष बाबूलाल खाती, मेहरूनिशा टाक,समिति के प्रदेशाध्यक्ष याशीन खान थे। समारोह में वक्ताओं ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए समिति द्वारा लगातार लगाये जा रहे रक्तदान शिविरों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी को नई जिन्दगी मिल सकती है। निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित होने से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ती है। समिति के प्रदेशाध्यक्ष याशीन खान ने कहा कि समिति की पूरे प्रदेश में इकाईयां गठित कर दी गई हैं। समारोह में समिति के प्रदेश महासचिव नियामत अली,मकबूल मुलतानी, सतवीर स्वामी, अध्यक्ष इकबाल खान, युसूफ अली, फिरोज खान, मजीद खान, सलमान पठान आदि ने विचार रखें। रक्त संग्रहण शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की टीम द्वारा किया गया। टीम के प्रभारी डॉ. आरएम अरोड़ा ने रक्तदान के लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।

राजनैतिक आधार पर किये तबादलों का विरोध

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) की बैठक रामनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी अध्यापकों के राजनैतिक आधार पर किए गए स्थानातंरणों का कड़ा विरोध प्रकट किया गया। इसके अलावा बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग को पंचायत राज विभाग को सौंपने के निर्णय का विरोध करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रा.शिक्षा को पंचायत राज में सौंपने से पहले स्थाई स्थानातंरण नीति बनाकर उसको कड़ाई से लागू करवाकर राज्य सरकार को प्रतिबद्ध होना चाहिए था। पंचायतों को स्थानातंरण का अधिकार देने से विद्यालयों का शैक्षिक वातावरण खराब होगा। बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर प्रदेश कार्यकारिणी के माध्यम से राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। जिसमें स्थाई स्थानातंरण नीति बनाने,स्थानातंरण शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा करने,अनिवार्य शिक्षा कानून के तहत प्राथमिक विद्यालय में कम से कम पांच व उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठ अध्यापक कक्षा-कक्षों के अनुसार रखने की मांग की गई। बैठक में राज्य सरकार द्वारा देय 9,18,27 वर्षीय चयनित वेतनमानों के बकाया प्रकरण प्रसारित आदेशानुसार तुरन्त निस्तारण करवाने व राजनैतिक रूप से स्थानातंरित शिक्षकों का स्थानातंरण रद्द करने की मांग की। बैठक में प्रदेश अति.मंत्री बेगराज खोथ, जिलाध्यक्ष हरिसिंह घिण्टाला, उपशाखा मंत्री जगदीश प्रसाद स्वामी, भूराराम सहारण, गोरीशंकर भांभू, महावीर सहारण, दलीप नेहरा, प्रताप सिंह ढ़ाका, रामचंद्र थोरी ने अपने अपने विचार रखें।

मंदिर की दीवार ढही


कस्बे के प्राचीन जोहड़ वाले बालाजी मंदिर की दीवारों पर दरारें पड़ जाने से आने वाले श्रद्धालुओं पर खतरा मंडरा रहा है। पुजारी जोन कुमार जोशी ने बताया कि रविवार को मंदिर में जोहड़ से पानी का रिसाव होने से दीवार ढह गई। लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि गतदिनों हुई बारिश से आसपास पानी भरा हुआ है, जिससे मंदिर के चारो ओर सीलन है। नोहर लाइव तक फोटोग्राफ्स के साथ न्यूज़ पहुचाने के लिए हम आशीष पुरोहित के आभारी है।

दो दशक से प्रतिमा का इंतजार


कस्बे का भगतसिंह चौक करीब दो दशकों से प्रतिमा की बाट जोह रहा है। छात्र संगठन एआईएसएफ की पहल पर वर्ष 1990 में नगरपालिका चौराहे पर बने इस चौक पर अभी तक भगतसिंह की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है। ईंट भट्ठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नियामत अली का कहना है कि चौक पर शहीदे-आजम की प्रतिमा लगाई जानी चाहिए। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा का कहना है कि वर्तमान में जिस तरह शहीदों के स्मारकों की दूर्दशा हो रही है उससे शहीदों के सम्मान को ठेस पहुंची है। जब तक समाज की मानसिकता में परिवर्तन नहीं आता तब तक स्मारकों की यही दशा रहेगी। शर्मा के अनुसार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को भी शहीद की शहादत को सलाम करते हुए प्रतिमा स्थापित करने का बीड़ा उठाना चाहिए।

Monday, September 27, 2010

ऊंट मुक्त करवाये

पुलिस ने एक दर्जन ऊंटों का मुक्त कराने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने रविवार को सोती मार्ग पर के निकट से उत्तर प्रदेश के एक कैंटर में भर कर ले जाए जा रहे 12 ऊंटों को मुक्त करवाया। थानेदार अनिल कुमार ने सोती मार्ग से जिन ऊंटों को मुक्त करवाया उन्हें दिल्ली के समीप एक बुचडख़ाने में काटने के लिये ले जाया जा रहा था। मौके से ट्रक चालक आस मोहम्मद निवासी जिला बागपत को गिरफ्तार किया। ट्रक को जब्त कर ऊंटों अस्थायी तौर पर ऊंट पालकों को सौंपा गया। आरोपी के विरुद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विदित्त रहे कि क्षेत्र में लम्बे समय से ऊंटों की तस्करी जौरों पर है।

Saturday, September 25, 2010

डीएसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन आज

छात्र नेताओं ने निजी बसों को रूट के हिसाब से चलाने की मांग की है। इस संबंध में शनिवार को छात्र डीएसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। छात्र नेताओं ने रूट के अनुरूप बसें चलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को एसपी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। डिग्री कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश लांबोरिया, एनडीबी कॉलेज के सचिव अनिल हालू व रोहिताश ईसराम ने ज्ञापन में लिखा है कि रूट के अनुसार बसों का संचालन नहीं होने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। इस मसले को लेकर बस संचालकों के साथ विद्यार्थियों का अकसर टकराव होता है।

गोगामेड़ी को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने का संकल्प

गोगामेड़ी को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने का संकल्प के साथ मेले का गुरुवार को समापन हो गया। गुरुवार को मेले में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गोरक्षटीला व गोगामेड़ी मंदिर मे धोक लगाई। धूणा प्रन्यास कमेटी के अध्यक्ष तहंत रुपनाथ ने शांतिपूर्ण ढंग से मेला संपन्न होने पर प्रशासन व श्रद्धालुओं का आभार जताया। महीने तक चले मेले में विभिन्न प्रांतों के करीब पच्चीस लाख श्रद्धालुओं ने धोक लगाई। समापन समारोह में नोहर पंचायत समिति प्रधान विशुपाल आर्य, भादरा प्रधान कांता पूनियां, गोगामेड़ी सरपंच गीता कंवर, एडीएम बीरबलराम चौधरी, मेला मजिस्ट्रेट इंद्रसिंह जाट आदि मौजूद थे। इस अवसर पर मेले में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को सम्मानित किया गया। गोगामेड़ी सरंपच गीता कंवर ने पेनोरोमा को ग्राम पंचायत के अधीन करने की मांग की।

कम हुए अपराध : इस बार मेले मे अपराधिक वारदातें कम रही। पुलिस के अनुसार इस बार 109 में 23 इस्तगासे व 12 जने गिरफ्तार,151 में चार इस्तगासे तथा 10 जनों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलाव विभिन्न धाराओं मे पांच मामले दर्ज हुए। मेले के दौरान आठ जनों की मृत्यु हुई।

Friday, September 24, 2010

सफाई कर्मियों की भर्ती पर रोष

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्र्रेस के पूर्व अध्यक्ष डालचंद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सफाई कर्मचारियों की भर्ती में ओबीसी व सामान्य वर्ग के लोगों को लेने पर रोष जताया है। पत्र में प्रदेश में होने वाली सफाई कर्मचारियों की भर्तियों में केवल वाल्मीकि समाज के लोगों को ही शामिल करने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि श्रीगंगानगर नगर परिषद में गत दिनों हुई भर्ती मे वाल्मीकि समाज के अलावा ओबीसी व सामान्य वर्ग के लोगों को भी लिया गया था। इससे समाज के लोगों में रोष है।

वंचितों को बीपीएल में शामिल करने की मांग

जनसेवा समिति की बैठक गुरुवार को युसूफ खान की अध्यक्षता में हुई। इसमें वंचित परिवारों को बीपीएल में शामिल करने की मांग की गई। ज्ञापन में वार्ड नं. 26 में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय को भूमि उपलब्ध करवाने, पात्र विकलांगों, परित्यकताओं व वरिष्ठ विधवाओं को बीपीएल सूची में शामिल करने की मांग की गई है। बैठक में अब्दुल रहमान, अयूब खां व इकबाल अली आदि उपस्थित थे। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोपित गिरफ्तार

गांव फेफाना में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लड़की द्वारा आत्महत्या करने के मामले में आरोपित पवन कुमार को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पवन कुमार पर गांव की ही एक छात्रा का अश्लील एमएमएस तैयार कर उसके जरिये छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप था। तंग लड़की ने गत दिनों जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।

गोगामेड़ी मेला सम्पन्न हुआ

उतरी भारत का प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला गुरुवार को सम्पन्न हो गया। मेला परिषर में समापन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नोहर प्रधान विशुपाल आर्य, भादरा प्रधान कांता पूनियां, गोगामेड़ी सरपंच गीता कंवर, अतिरिक्त जिला कलक्टर बीरबलराम चौधरी, मेला मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मेला मजिस्ट्रेट इंद्रसिंह जाट ने बताया कि मेले मे देव स्थान विभाग को दो करोड़ दस लाख रुपए की आय हुई है। इसमें एक करोड़ 15 लाख चढ़ावे से एवं 95 लाख रुपए दुकानों की नीलामी से आय हुई है। प्रधान आर्य ने कहा कि राज्य सरकार गोगामेड़ी के विकास के लिए कृत संकल्प है। मेले से पुर्व श्रद्धालूओं की सुविधार्थ लाखों रुपयों के विभिन्न कार्य करवाये गये। गोगामेड़ी को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलानें के लिए प्रयास किये जाएगें। एकमाह तक चले सांप्रदायिक सदभाव के प्रतीक इस मेले मे विभिन्न प्रांतों के करीब बीस से 25 लाख श्रद्धालुओं ने धोक लगाई।

Thursday, September 23, 2010

विशाल जागरण संध्या का आयोजन

नोहर में बुधवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन रामसुखदास जी पार्क में किया गया, जिसमे कई प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से शाम रंगीन कर दी. आमंत्रित कलाकारों में कर्मवीर फौजी प्रमुख थे. कार्यकर्म की अध्यक्षता विधायक अभिषेक मटोरिया ने की. इस मौके पर पालिकाध्यक्ष बाबूलाल सुथार व पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र चाचाण मुख्य अथिति के रूप में उपस्तिथ थे.

Wednesday, September 22, 2010

युवती ने की आत्महत्या

क्षेत्र के गांव फेफाना में जहरिली वस्तु खा लेने से एक युवती की मृत्यु हो गई। मृतका के पिता ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ उसकी पुत्री को आत्महत्या हेत दुष्प्ररणा के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्डम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फेफाना निवासी देवीलाल ने रिर्पाट दी कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री सुनीता नोहर के गार्गी कन्या महाविद्यालय में बी.ए. तृतीय वर्ष में पढ़ाई कर रही थी। फेफाना गांव के युवक पवन पुत्र रामकिशन सुनीता का संदिग्ध एमएमएस तैयार कर लिया। पवन इसकी क्लीपिंग के आधार पर सुनीता को फोन पर धमकाता था। ब्लैकमेलिंग का शिकार होने से बचने के लिए सुनीता ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी भगलाराम मीणा ने बताया कि पुलिस ने देवी लाल की सूचना के आधार पर फेफाना गांव निवासी पवन के खिलाफ भा.द.स. की धारा 306 में मुकद्दमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अनेक जगह दबिश दी जा रही है।

Monday, September 20, 2010

मेधावी छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण 3 को

स्व.पन्नालाल बिहाणी स्मृति पुरस्कार एवं श्री मती गोदावरी देवी बिहाणी स्मृति मेघावी विद्यार्थी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 3 अक्टूबर को यहां राउमा विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि स्व. पन्नालाल बिहाणी स्मृति पुरस्कार के अंर्तगत तहसील स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के पांच विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, सामयिक घटनाक्रम, पारम्परिक विरासत, धर्म-दर्शन, पुरस्कार आदि से संबंधित 70 प्रश्रों की लिखित परीक्षा होगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं गोदावरी देवी पुरस्कार के तहत बोर्ड परीक्षा 10 व 12 (कला,विज्ञान,वाणिज्य) के तहसील स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर रहने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

...और चमन हो गया नोहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वरूप इन दिनों बदला-बदला सा है। यह बदलाव सिर्फ चिकित्सा सुविधाओं में ही नहीं बल्कि साफ-सुथरा भवन, हरी-भरी घास और महकते फूलों से भरा बगीचा भी लोगों को लुभा रहे हैं। 50 बेड की क्षमता वाले केंद्र में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इसमें बीपीएल काउंटर, दवा केंद्र और पेंशनधारियों के लिए रियायती दरों पर दवा, एक्स-रे, वातानुकूलित ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम व फोटो थैरेपी यूनिट के अलावा शिशुओं के लिए नर्सरी सेवाएं आदि भी मौजूद हैं।

चिकित्सालय प्रभारी डॉ. वीके मूण्ड ने बताया कि नवनिर्मित ब्लड बैंक से आपातकाल की स्थिति में मरीजों को नि:शुल्क ब्लड दिया जाता है। परिसर में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और एलोपैथी के चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हैं साथ ही महिला रोग विशेषज्ञ की भी नियुक्ति कर दी गई है। तीमारदारों की सुविधा के लिए दो वाटर कूलर तथा मर्दाना-जनाना वार्ड में कूलर और पंखों की व्यवस्था कर दी गई है। जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं। इस साल अगस्त माह तक करीब 7 हजार आउटडोर और 500 इनडोर मरीजों का इलाज हुआ है।

पेयजल के लिए किए जा रहे इंतजाम : चिकित्सालय प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में वाटरकूलर की व्यवस्था तो है पर पानी के लिए कोई माकूल प्रबंध नहीं हैं। रोजाना चार टैंकर पानी खरीदना पड़ता है। पाइप लाइन छोटी होने के कारण पर्याप्त पानी नही आ पाता है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को मामले से अवगत कर दिया है। जल्द ही हल निकालने की कोशिश की जाएगी। स्टाफ की कमी को भी दूर किया जा रहा है, जिससे रोगियों को और बेहतर सुविधाएं मिल सके।

Sunday, September 19, 2010

गोगामेड़ी मेला आखिरी पड़ाव पर

शुक्ल पक्षीय नवमी की धोक लगाने के बाद गोगामेड़ी मेला शुक्रवार से छंटने लगा है। एक माह तक चलने वाले मेले मे अब तक करीब पच्चीस लाख श्रद्धालु धोक लगा चुके हैं। वहीं मेला शांतिपूर्वक संपन्न होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
मेले का विधिवत्ï समापन पूर्णिमा को होगा। शुक्रवार को पुलिस ने जेबतराशी के आरोप में तीन महिलाओं सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें फूलीदेवी, राजूदेवी वाल्मीकि हरियाणा व मीनादेवी कुम्हार हिसार व देव कुमार उत्तरप्रदेश है।
53 हजार में बिका ऊंट: पशु पालन विभाग की प्रतियोगिताओं मे अव्वल रहने वाले पशुपालकों को पुरस्कार व प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया। पशु मेला अधिकारी ने बताया कि मेले में सबसे अधिक 53 हजार रुपए की कीमत का ऊंट बिका।
पौने दो करोड़ की आमदनी: देवस्थान विभाग को मेले से अब तक एक करोड़ 70 लाख रुपए की आय हो चुकी है। इसमे 94 लाख चढ़ावे से तथा 76 लाख रुपए दुकानों की नीलामी से आय हुई है।

मेधावी छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण 3 को

नोहर. स्व.पन्नालाल बिहाणी स्मृति पुरस्कार एवं श्री मती गोदावरी देवी बिहाणी स्मृति मेघावी विद्यार्थी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 3 अक्टूबर को यहां राउमा विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि स्व. पन्नालाल बिहाणी स्मृति पुरस्कार के अंर्तगत तहसील स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के पांच विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, सामयिक घटनाक्रम, पारम्परिक विरासत, धर्म-दर्शन, पुरस्कार आदि से संबंधित 70 प्रश्रों की लिखित परीक्षा होगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं गोदावरी देवी पुरस्कार के तहत बोर्ड परीक्षा 10 व 12 (कला,विज्ञान,वाणिज्य) के तहसील स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर रहने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

Friday, September 17, 2010

ट्रक चालक गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार को युवक को टक्कर मारने के आरोप में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि करणपुरा के मंगतूराम बाल्मीकि को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक भी जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि मंगलवार को नोहर-चक सरदारपुरा मार्ग पर कॉलेज आते समय छबीलाराम जाट की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

Wednesday, September 15, 2010

आरक्षण आन्दोलन की मार मेले पर


गोगामेड़ी मेले के शुक्ल पक्ष के मेले में बुधवार अष्टमी के दिन अपेक्षाकृत श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही। हरियाणा में चल रहे आरक्षण आन्दोलन के कारण अनेक मुख्य मार्ग बंद होने से श्रद्धालु अष्टमी के दिन दोपहर तक गोगामेड़ी नही पहुंच पाए। बुधवार दोपहर बाद मेले में श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हुआ। शुक्ल पक्ष के इस मेले में विशेषकर पंजाब व हरियाणा से भारी संख्या में श्रद्धालु धौक लगाने पहुंचते है। गुरूवार को नवमी के दिन मेले में भारी भीड़ होने की संभावना है। सप्तमी व अष्टमी के दिन मेले में भीड़ न होने से दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी देखी गई। एक माह तक चलने वाले इस मेले में देवस्थान विभाग को करीब दो करोड़ रुपये से अधिक आय होने की संभावना है। मेले की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखने के लिए मेला मजिस्टे्रट इन्द्रसिंह जाट गोगामेड़ी में डेरा डाले हुये है। इन्द्रसिंह जाट ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ने हो इसके लिए प्रत्येक विभाग की अलग-अलग जिम्मेदारिया तय कि गई है। श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए हरसंभव प्रयास किये गये है। गुरूवार को नवमी की धौक लगाने के बाद मेले में पूर्णिमा तक रूक-रूककर श्रद्धालुओं के आने का दौर जारी रहेगा। उधर पवित्र गोरक्षटीला पर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाए पूरी तरह चाक चौबंद है। गोरक्षटीला पर स्थित पवित्र गोगाणा तालाब में श्रद्धालुओं के स्नान के लिए अलग-अलग घाट बनाये गये है। यह तालाब कितना प्राचीन है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। इस पवित्र तालाब के किनारे गुरू गोरक्षनाथ ने धूणा प्रज्जवलित किया था। गोगामेड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा का प्रारंभ इसी तालाब में स्नान से होता है। उक्त तालाब की मिट्टी का उपयोग श्रद्धालु सर्प दंश व चर्मरोग के उपचार के लिए करते है। गोगामेड़ी मेले में विभिन्न समाजसेवी संस्थाए अपने सेवाए दे रही है। थानाप्रभारी प्रतापमल केडिय़ा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मेले में क्लॉज सर्किट कैमरे व भारी पुलिस जाप्ता के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात किये गये है।

TagLine