We have news updates @ news center
TopBottom

Thursday, October 28, 2010

सड़कों ने बिगाड़ी कस्बे की सूरत

किसी भी क्षेत्र का विकास सड़कों पर निर्भर होता है। जहां की सड़कें बेहतर स्थिति में हों वहां तरक्की के मार्ग स्वत: ही प्रशस्त हो जाते हैं। लेकिन नोहर क्षेत्र की तमाम सड़कों की स्थिति देखकर यहां के हालात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। कस्बे में राजधानी से जोडऩे वाले मुख्य मार्गों सहित तमाम छोटी-बड़ी सड़कों की हालत खस्ता है। भादरा मार्ग की हालत सबसे दयनीय है। आलम ये है कि सड़कें कम और खढड़े् ज्यादा हैं। नोहर से गोगामेड़ी तक सड़क पर चलने से वाहन चालक कतराने लगे हैं। बीस मिनट का यह सफर तय करने में करीब एक घंटा लग जाता है। यही हालत अरड़की मार्ग की है। पंचायत समिति रोड, शनि मंदिर रोड, थाना रोड, गुरुद्वारा रोड एवं घंटाघर मार्ग सहित कई सड़कें क्षतिग्रस्त है। पंचायत समिति और शनि मंदिर मार्ग की सड़कों पर पानी भरा रहना आम बात है। पानी के साथ-साथ कीचड़ भी बना रहता है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। एलआईसी कार्यालय से लेकर मटोरिया गैरेज व शनि मंदिर होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज तक की रोड करीब चार वर्ष पूर्व बनी थी। लेकिन कुछ समय बाद ही यह जगह-जगह से बिखरनी शुरू हो गई। कस्बे की जहाजवाली हवेली, सिंधी बाजार, सरदारपुरा बास, कली भट्टा आदि मार्ग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। लेकिन इस ओर न तो पीडब्ल्यूडी और न नगर पालिका ध्यान दे रही है। इससे सड़कों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं।

पेचवर्क के लिए टेंडर-
एलआईसी कार्यालय से लेकर रामसुखदास पार्क तक की सड़क उनके अधीन है। इसके पेचवर्क के लिए टेंडर किए गए है, शीघ्र ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

बीके गोयल
अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी

बजट आने पर होगा विचार-
बजट नहीं होने के कारण अभी कुछ भी नहीं करवाया जा सकता। भविष्य में जब भी बजट होगा तो उस पर विचार किया जाएगा।
सुभाष गोदारा
अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका

No comments:

Post a Comment

TagLine