We have news updates @ news center
TopBottom

Tuesday, December 7, 2010

15 तक जमा कराएँ आयकर गणना प्रपत्र

स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी शेलेन्द्र थोरी ने मंगलवार को ब्लाक क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापको और अध्यापको को वर्ष 2010-11 दस आयकर गणना प्रपत्र 15 दिसम्बर तक बी.ई.ईओ. कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए है|उन्होंने बताया के निर्धारित समयावधि में प्रपत्र जमा नहीं करवाने वाले कार्मिको का दो माह का वेतन रोक दिया जायेगा

Monday, December 6, 2010

श्रवण मुद्गल जिलाध्यक्ष मनोनीत

कस्बे के श्री श्रवणकुमार मुद्गल को राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्री राजेश्वर राव के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष श्री विनोद चौहान ने श्री श्रवण मुद्गल को हनुमानगढ़ जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
श्री मुद्गल को नोहर लाईव की टीम की ओर से हार्दिक बधाई।

Sunday, December 5, 2010

अंबेडकर परिर्निवाण दिवस कल


अंबेडकर चौक निर्माण समिति की बैठक कामरेड हनुमान प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इसमें छः दिसम्बर को अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस को समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के निकट जनसभा के आयोजन का कार्यक्रम तय किया गया। तथा साथ ही नगर पालिका से अबेंडकर चौक निर्माण के लिए भूमि देने की मांग की गई।

बीमार है खुद 108 !


लोगों को जीवनदायिनी 108 एंबुलेस सेवा उपेक्षा के चलते खुद बीमार है। हालत यह है कि स्टॉफ द्वारा बार बार आग्रह के बाद भी वाहन की खराबी ठीक नही करवाई जा रही है। जानकारी के अनुसार संचालित 108 एंबुलेस वाहन की गत 10 माह से .सी. खराब है। इस कारण आईसीयू का तापमान जरूरत के अनुसार नही रहता, जिसे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जानकारी के अनुसार आईसीयु का तापमान कम से कम 20 डीग्री सेल्सियस होना जरूरी है। गौरतलब है कि जिले की एकमात्र वातानुकुलित गाड़ी नोहर में ही है।

राष्ट्र के सच्चे हितैषी थे राजीव दीक्षित


कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक रामसुखदास पार्क में ब्रह्मानंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें भारत स्वाभीमान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव दीक्षित के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवगंत आत्मा को दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रवक्ता ने दीक्षित को राष्ट्र का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि उन्होनें जीवनकाल में सदैव दे के उत्थान के लिए कार्य किया।

TagLine