We have news updates @ news center
TopBottom

Tuesday, December 7, 2010

15 तक जमा कराएँ आयकर गणना प्रपत्र

स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी शेलेन्द्र थोरी ने मंगलवार को ब्लाक क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापको और अध्यापको को वर्ष 2010-11 दस आयकर गणना प्रपत्र 15 दिसम्बर तक बी.ई.ईओ. कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए है|उन्होंने बताया के निर्धारित समयावधि में प्रपत्र जमा नहीं करवाने वाले कार्मिको का दो माह का वेतन रोक दिया जायेगा

Monday, December 6, 2010

श्रवण मुद्गल जिलाध्यक्ष मनोनीत

कस्बे के श्री श्रवणकुमार मुद्गल को राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्री राजेश्वर राव के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष श्री विनोद चौहान ने श्री श्रवण मुद्गल को हनुमानगढ़ जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
श्री मुद्गल को नोहर लाईव की टीम की ओर से हार्दिक बधाई।

Sunday, December 5, 2010

अंबेडकर परिर्निवाण दिवस कल


अंबेडकर चौक निर्माण समिति की बैठक कामरेड हनुमान प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इसमें छः दिसम्बर को अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस को समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के निकट जनसभा के आयोजन का कार्यक्रम तय किया गया। तथा साथ ही नगर पालिका से अबेंडकर चौक निर्माण के लिए भूमि देने की मांग की गई।

बीमार है खुद 108 !


लोगों को जीवनदायिनी 108 एंबुलेस सेवा उपेक्षा के चलते खुद बीमार है। हालत यह है कि स्टॉफ द्वारा बार बार आग्रह के बाद भी वाहन की खराबी ठीक नही करवाई जा रही है। जानकारी के अनुसार संचालित 108 एंबुलेस वाहन की गत 10 माह से .सी. खराब है। इस कारण आईसीयू का तापमान जरूरत के अनुसार नही रहता, जिसे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जानकारी के अनुसार आईसीयु का तापमान कम से कम 20 डीग्री सेल्सियस होना जरूरी है। गौरतलब है कि जिले की एकमात्र वातानुकुलित गाड़ी नोहर में ही है।

राष्ट्र के सच्चे हितैषी थे राजीव दीक्षित


कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक रामसुखदास पार्क में ब्रह्मानंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें भारत स्वाभीमान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव दीक्षित के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवगंत आत्मा को दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रवक्ता ने दीक्षित को राष्ट्र का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि उन्होनें जीवनकाल में सदैव दे के उत्थान के लिए कार्य किया।

Friday, November 26, 2010

AXIS और ICICI जल्दी ही नोहर में


AXIS और आईसीआईसीआई बैंक जल्दी ही नोहर में अपनी सेवाए शुरू करने जा रहे है, AXIS बैंक जहा बिहानी रोड पर टेगौर चौक पर बन रहा है, वही आईसीआईसीआई बैंक सेठी बिल्डिंग में स्थापित किया जा रहा है. स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला पहले ही अपनी सेवाए शुरू कर चुका है, तो जल्द ही नोहर में बैंकिंग का अनुभव शानदार होने जा रहा है.

श्रीकृष्ण को लगाया छप्पन भोग


पारीक भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन प्रवचन करते हुए स्वामी रामानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण ने बाल्यकाल में ही असुरों का संहार कर लोगों को उनके कोप से राहत प्रदान की थी। उन्होंने भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए पूतना वध, कालिया दमन, बकासुर संहार व गोवर्धन पूजा सहित बाल लीलाओं को सुनाया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण झांकी सजाई गई तथा छप्पन भोग चढ़ाया गया। कथावाचक ने बताया कि भगवान कृष्ण ने बाल्यकाल में ऋषि मुनि और असुरों को नष्ट कर धर्म की रक्षा की थी। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

Wednesday, November 10, 2010

एसएफआई का सम्मेलन 12 को

छात्र संगठन एसएफआई का तहसील सम्मेलन नोहर में 12 नवंबर को होगा। इस संबंध मे तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें छात्रों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में मंगेज चौधरी, अमित चारण, संजय बालान, छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश बिजारणियां, अनिल हालू, राजेश नेहरा, विनोद चौधरी व रामजीलाल साहू आदि मौजूद थे।

एसएफआई का सम्मेलन 12 को

शिक्षक नेता व साहित्यकार नथगिर भारती की दूसरी पुण्यतिथि 10 नवंबर को मनाई जाएगी। सभाध्यक्ष हनुमान प्रसाद दीक्षित ने बताया कि इस मौके पर स्वर्गीय नथगिर भारती स्मृति साहित्यकार सम्मान समारोह होगा, जिसकी मुख्य अतिथि जिला प्रमुख शोभासिंह डूडी होंगी। इसके अलावा विधायक अभिषेक मटोरिया, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर, जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण भाकर, पंचायत समिति उप प्रधान रामकुमार स्वामी, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र चाचाण, पालिकाउपाध्यक्ष प्रदीप सेवग, पंचायत समिति सदस्य अमरसिंह पूनियां, पूर्व पालिकाध्यक्ष शशि शर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मेहरुनिशा टाक, आकाशवाणी सूरतगढ़ के निदेशक दिनेश शर्मा विशिष्ठ अतिथि होंगे। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष बाबूलाल खाती करेंगे।

ये आएंगे

समिति के अध्यक्ष बाबूलाल भारती ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार ओम पुरोहित कागद, दीनदयाल शर्मा, रूपसिंह राजपुरी, रमेश वाइया, डॉ. भरत औळा, रामस्वरुप किसान, सत्यनारायण सोनी, शिवराज भारतीय, डॉ. इंद्र कुमार तिवाड़ी, राजेश चड्ढा, मनोज स्वामी, विनोद स्वामी, सतीश गोल्याण, पनव शर्मा, रामेश्वर तिवाड़ी व पूर्ण शर्मा सहित अनेक साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।

Friday, November 5, 2010

रोशन है क़स्बा


दीपावली पर नोहर पूरा रोशन हो गया है, सभी मुख्य चौको जैसे बिहानी चौक,टैगोर चौक, भगत सिंह चौक, गाँधी चौक में रोशनी की जगमगाहट है, घर नए रंगों से महक उठे है, बच्चे आतिशबाजियो का नज़ारा ले रहे है, बड़े लक्ष्मी-पूजन में तल्लीन है , औरते पकवान बनाने में मशगुल है जिससे गालिओ में अलग ही महक आ रही है, आज रत एक शानदार जशन के बाद कल सभी राम-रमी में लग जायेगे. नोहर न्यूज़ परिवार की तरफ से भी सभी पाठको को दीपावली की हार्दिक सुभ-कामनाये . . . .

Wednesday, November 3, 2010

मोदी को श्रद्धांजलि

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और समाज सेवी किस्तूरचंद मोदी के निधन पर सोमवार को यहां श्रद्धांजलि सभा हुई।

इसमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह आर्य, जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण भाकर, संतोष तिवाड़ी, मोडूराम शर्मा, राजस्थान लघु समाचार पत्र सम्पादक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल भारती, एडवोकेट महेश शर्मा, ओम प्रकाश बबुलानी, मालचंद पांडिया, पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह पूनिया ने मोदी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। 88 वर्षीय मोदी का 27 अक्टूबर को चेन्नई में निधन हो गया था।


सफाई व रंगरोगन जोरो पर

कस्बे में इस समय सफाई व रंगरोगन का कार्य जोरो पर है. राजेंद्र चाचाण व बाबूलाल सुथार के दिशा निर्देशन में बाजार व मोहल्लो को नया रूप दे दिया गया है . बिहानी रोड व मंगतू की चक्की के पास का तो नज़ारा ही बदल गया है. नोहर से अब तक नगरपालिका के आंकड़ो के हिसाब से 750 ट्रोली कचरा उठाया जा चूका है. टूटी रोड़ो की भी मरम्मत करवाई जा रही है. नोहर न्यूज़ इन कार्यो के लिए नगर पालिका की हार्दिक शुक्रगुजार है.

Tuesday, November 2, 2010

क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन



चन्द्रशेखर आजाद मैदान (रेलवे मैदान ) में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ , खिताबी मुकाबले में न्यू लाइट सहारा क्लब ने ढाणी अराइया को हराकर ट्रोफी पर कब्ज़ा किया. इससे पहले न्यू लाइट सहारा क्लब ने न्यू साउथ वेल्स को और ढाणी अराइया ने जूनियर आजाद क्लब को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था .

Friday, October 29, 2010

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 10 से

सेठ बलदेव दास कंदोई चेरीटेबल ट्रस्ट एवं नोहर रिलीफ सोसायटी के तत्वावधान में भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, राजस्थान सरकार तथा जिला अंधता निवारण समिति की ओर से 15वां नि:शुल्क शल्य चिकित्सा एवं नेत्र ऑपरेशन शिविर राजकीय चिकित्सालय में 10 नवंबर को लगाया जाएगा।

महावीर खदरिया बने सचिव

नोहर के प्रमुख व्यापारी महावीर प्रसाद खदरिया को कांग्रेस लघु-उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

भगवान परशुराम के नाम का हो चौराहा

पार्षद श्रीराम व्यास के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन देकर एक प्रमुख चौराहे का नाम भगवान परशुराम के नाम पर करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया ऐसा होने से संपूर्ण विप्र समाज के लोगों की भावनाओं का सम्मान होगा। ब्राह्मण नव युवा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश खटोतिया, पार्षद राम अवतार तिवाड़ी, बसंत भोजक, मांगीलाल व्यास व कैलाश मिश्रा आदि मौजूद थे।

वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव 31 को

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा नोहर का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय में होगा। अध्यक्ष बालकिशन भाटी ने बताया कि अधिवेशन में चुनाव अधिकारी संजय शर्मा व पर्यवेक्षक सागरमल होंगे। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

समझौता वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त

गार्गी महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्राओं का आंदोलन वार्ता के बाद समाप्त हो गया। नथियां बेनीवाल ने बताया कि छात्राओं की समस्त मांगें मान ली गई है और समस्याओं के निराकरण के लिए वे कभी पीछे नहीं हटेंगी। वार्ता में पुस्तकालय में किताबें उपलब्ध करवाने, छात्राओं को खेल सामग्री देने व छुट्टी देने पर सहमति बनी। वार्ता में तहसीलदार हरफूलराम, महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष नथियां बैनीवाल, मुकेश लंबोरिया, मंगेज चौधरी, प्राचार्य आदि मौजूद थे।

Thursday, October 28, 2010

सड़कों ने बिगाड़ी कस्बे की सूरत

किसी भी क्षेत्र का विकास सड़कों पर निर्भर होता है। जहां की सड़कें बेहतर स्थिति में हों वहां तरक्की के मार्ग स्वत: ही प्रशस्त हो जाते हैं। लेकिन नोहर क्षेत्र की तमाम सड़कों की स्थिति देखकर यहां के हालात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। कस्बे में राजधानी से जोडऩे वाले मुख्य मार्गों सहित तमाम छोटी-बड़ी सड़कों की हालत खस्ता है। भादरा मार्ग की हालत सबसे दयनीय है। आलम ये है कि सड़कें कम और खढड़े् ज्यादा हैं। नोहर से गोगामेड़ी तक सड़क पर चलने से वाहन चालक कतराने लगे हैं। बीस मिनट का यह सफर तय करने में करीब एक घंटा लग जाता है। यही हालत अरड़की मार्ग की है। पंचायत समिति रोड, शनि मंदिर रोड, थाना रोड, गुरुद्वारा रोड एवं घंटाघर मार्ग सहित कई सड़कें क्षतिग्रस्त है। पंचायत समिति और शनि मंदिर मार्ग की सड़कों पर पानी भरा रहना आम बात है। पानी के साथ-साथ कीचड़ भी बना रहता है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। एलआईसी कार्यालय से लेकर मटोरिया गैरेज व शनि मंदिर होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज तक की रोड करीब चार वर्ष पूर्व बनी थी। लेकिन कुछ समय बाद ही यह जगह-जगह से बिखरनी शुरू हो गई। कस्बे की जहाजवाली हवेली, सिंधी बाजार, सरदारपुरा बास, कली भट्टा आदि मार्ग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। लेकिन इस ओर न तो पीडब्ल्यूडी और न नगर पालिका ध्यान दे रही है। इससे सड़कों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं।

पेचवर्क के लिए टेंडर-
एलआईसी कार्यालय से लेकर रामसुखदास पार्क तक की सड़क उनके अधीन है। इसके पेचवर्क के लिए टेंडर किए गए है, शीघ्र ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

बीके गोयल
अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी

बजट आने पर होगा विचार-
बजट नहीं होने के कारण अभी कुछ भी नहीं करवाया जा सकता। भविष्य में जब भी बजट होगा तो उस पर विचार किया जाएगा।
सुभाष गोदारा
अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका

जुआ खेलते चार गिरफ्तार

पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से मंगलवार को ताश पर जुआ खेलते चार जनों को गिरफ्तार किया। दो जने मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इनसे 1465 रुपए और ताश के पत्ते बरामद किए। एएसआई इंद्रलाल ने सोनड़ी बस स्टैंड के समीप सहारणों की ढाणी निवासी भालाराम व नोहर निवासी मनोज को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 590 रुपए बरामद किए। वहीं एक अन्य मामले में सौदे वाले कुएं के पास पूप्पसिंह व देवीलाल को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ सौ रुपए बरामद किए।

TagLine