We have news updates @ news center
TopBottom

Monday, October 4, 2010

दो दशक से प्रतिमा का इंतजार


कस्बे का भगतसिंह चौक करीब दो दशकों से प्रतिमा की बाट जोह रहा है। छात्र संगठन एआईएसएफ की पहल पर वर्ष 1990 में नगरपालिका चौराहे पर बने इस चौक पर अभी तक भगतसिंह की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है। ईंट भट्ठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नियामत अली का कहना है कि चौक पर शहीदे-आजम की प्रतिमा लगाई जानी चाहिए। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा का कहना है कि वर्तमान में जिस तरह शहीदों के स्मारकों की दूर्दशा हो रही है उससे शहीदों के सम्मान को ठेस पहुंची है। जब तक समाज की मानसिकता में परिवर्तन नहीं आता तब तक स्मारकों की यही दशा रहेगी। शर्मा के अनुसार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को भी शहीद की शहादत को सलाम करते हुए प्रतिमा स्थापित करने का बीड़ा उठाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

TagLine