We have news updates @ news center
TopBottom

Friday, November 26, 2010

AXIS और ICICI जल्दी ही नोहर में


AXIS और आईसीआईसीआई बैंक जल्दी ही नोहर में अपनी सेवाए शुरू करने जा रहे है, AXIS बैंक जहा बिहानी रोड पर टेगौर चौक पर बन रहा है, वही आईसीआईसीआई बैंक सेठी बिल्डिंग में स्थापित किया जा रहा है. स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला पहले ही अपनी सेवाए शुरू कर चुका है, तो जल्द ही नोहर में बैंकिंग का अनुभव शानदार होने जा रहा है.

श्रीकृष्ण को लगाया छप्पन भोग


पारीक भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन प्रवचन करते हुए स्वामी रामानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण ने बाल्यकाल में ही असुरों का संहार कर लोगों को उनके कोप से राहत प्रदान की थी। उन्होंने भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए पूतना वध, कालिया दमन, बकासुर संहार व गोवर्धन पूजा सहित बाल लीलाओं को सुनाया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण झांकी सजाई गई तथा छप्पन भोग चढ़ाया गया। कथावाचक ने बताया कि भगवान कृष्ण ने बाल्यकाल में ऋषि मुनि और असुरों को नष्ट कर धर्म की रक्षा की थी। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

Wednesday, November 10, 2010

एसएफआई का सम्मेलन 12 को

छात्र संगठन एसएफआई का तहसील सम्मेलन नोहर में 12 नवंबर को होगा। इस संबंध मे तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें छात्रों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में मंगेज चौधरी, अमित चारण, संजय बालान, छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश बिजारणियां, अनिल हालू, राजेश नेहरा, विनोद चौधरी व रामजीलाल साहू आदि मौजूद थे।

एसएफआई का सम्मेलन 12 को

शिक्षक नेता व साहित्यकार नथगिर भारती की दूसरी पुण्यतिथि 10 नवंबर को मनाई जाएगी। सभाध्यक्ष हनुमान प्रसाद दीक्षित ने बताया कि इस मौके पर स्वर्गीय नथगिर भारती स्मृति साहित्यकार सम्मान समारोह होगा, जिसकी मुख्य अतिथि जिला प्रमुख शोभासिंह डूडी होंगी। इसके अलावा विधायक अभिषेक मटोरिया, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर, जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण भाकर, पंचायत समिति उप प्रधान रामकुमार स्वामी, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र चाचाण, पालिकाउपाध्यक्ष प्रदीप सेवग, पंचायत समिति सदस्य अमरसिंह पूनियां, पूर्व पालिकाध्यक्ष शशि शर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मेहरुनिशा टाक, आकाशवाणी सूरतगढ़ के निदेशक दिनेश शर्मा विशिष्ठ अतिथि होंगे। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष बाबूलाल खाती करेंगे।

ये आएंगे

समिति के अध्यक्ष बाबूलाल भारती ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार ओम पुरोहित कागद, दीनदयाल शर्मा, रूपसिंह राजपुरी, रमेश वाइया, डॉ. भरत औळा, रामस्वरुप किसान, सत्यनारायण सोनी, शिवराज भारतीय, डॉ. इंद्र कुमार तिवाड़ी, राजेश चड्ढा, मनोज स्वामी, विनोद स्वामी, सतीश गोल्याण, पनव शर्मा, रामेश्वर तिवाड़ी व पूर्ण शर्मा सहित अनेक साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।

Friday, November 5, 2010

रोशन है क़स्बा


दीपावली पर नोहर पूरा रोशन हो गया है, सभी मुख्य चौको जैसे बिहानी चौक,टैगोर चौक, भगत सिंह चौक, गाँधी चौक में रोशनी की जगमगाहट है, घर नए रंगों से महक उठे है, बच्चे आतिशबाजियो का नज़ारा ले रहे है, बड़े लक्ष्मी-पूजन में तल्लीन है , औरते पकवान बनाने में मशगुल है जिससे गालिओ में अलग ही महक आ रही है, आज रत एक शानदार जशन के बाद कल सभी राम-रमी में लग जायेगे. नोहर न्यूज़ परिवार की तरफ से भी सभी पाठको को दीपावली की हार्दिक सुभ-कामनाये . . . .

Wednesday, November 3, 2010

मोदी को श्रद्धांजलि

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और समाज सेवी किस्तूरचंद मोदी के निधन पर सोमवार को यहां श्रद्धांजलि सभा हुई।

इसमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह आर्य, जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण भाकर, संतोष तिवाड़ी, मोडूराम शर्मा, राजस्थान लघु समाचार पत्र सम्पादक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल भारती, एडवोकेट महेश शर्मा, ओम प्रकाश बबुलानी, मालचंद पांडिया, पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह पूनिया ने मोदी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। 88 वर्षीय मोदी का 27 अक्टूबर को चेन्नई में निधन हो गया था।


सफाई व रंगरोगन जोरो पर

कस्बे में इस समय सफाई व रंगरोगन का कार्य जोरो पर है. राजेंद्र चाचाण व बाबूलाल सुथार के दिशा निर्देशन में बाजार व मोहल्लो को नया रूप दे दिया गया है . बिहानी रोड व मंगतू की चक्की के पास का तो नज़ारा ही बदल गया है. नोहर से अब तक नगरपालिका के आंकड़ो के हिसाब से 750 ट्रोली कचरा उठाया जा चूका है. टूटी रोड़ो की भी मरम्मत करवाई जा रही है. नोहर न्यूज़ इन कार्यो के लिए नगर पालिका की हार्दिक शुक्रगुजार है.

Tuesday, November 2, 2010

क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन



चन्द्रशेखर आजाद मैदान (रेलवे मैदान ) में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ , खिताबी मुकाबले में न्यू लाइट सहारा क्लब ने ढाणी अराइया को हराकर ट्रोफी पर कब्ज़ा किया. इससे पहले न्यू लाइट सहारा क्लब ने न्यू साउथ वेल्स को और ढाणी अराइया ने जूनियर आजाद क्लब को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था .

TagLine