We have news updates @ news center
TopBottom

Friday, November 26, 2010

श्रीकृष्ण को लगाया छप्पन भोग


पारीक भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन प्रवचन करते हुए स्वामी रामानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण ने बाल्यकाल में ही असुरों का संहार कर लोगों को उनके कोप से राहत प्रदान की थी। उन्होंने भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए पूतना वध, कालिया दमन, बकासुर संहार व गोवर्धन पूजा सहित बाल लीलाओं को सुनाया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण झांकी सजाई गई तथा छप्पन भोग चढ़ाया गया। कथावाचक ने बताया कि भगवान कृष्ण ने बाल्यकाल में ऋषि मुनि और असुरों को नष्ट कर धर्म की रक्षा की थी। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

TagLine