We have news updates @ news center
TopBottom

Monday, September 27, 2010

ऊंट मुक्त करवाये

पुलिस ने एक दर्जन ऊंटों का मुक्त कराने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने रविवार को सोती मार्ग पर के निकट से उत्तर प्रदेश के एक कैंटर में भर कर ले जाए जा रहे 12 ऊंटों को मुक्त करवाया। थानेदार अनिल कुमार ने सोती मार्ग से जिन ऊंटों को मुक्त करवाया उन्हें दिल्ली के समीप एक बुचडख़ाने में काटने के लिये ले जाया जा रहा था। मौके से ट्रक चालक आस मोहम्मद निवासी जिला बागपत को गिरफ्तार किया। ट्रक को जब्त कर ऊंटों अस्थायी तौर पर ऊंट पालकों को सौंपा गया। आरोपी के विरुद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विदित्त रहे कि क्षेत्र में लम्बे समय से ऊंटों की तस्करी जौरों पर है।

Saturday, September 25, 2010

डीएसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन आज

छात्र नेताओं ने निजी बसों को रूट के हिसाब से चलाने की मांग की है। इस संबंध में शनिवार को छात्र डीएसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। छात्र नेताओं ने रूट के अनुरूप बसें चलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को एसपी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। डिग्री कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश लांबोरिया, एनडीबी कॉलेज के सचिव अनिल हालू व रोहिताश ईसराम ने ज्ञापन में लिखा है कि रूट के अनुसार बसों का संचालन नहीं होने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। इस मसले को लेकर बस संचालकों के साथ विद्यार्थियों का अकसर टकराव होता है।

गोगामेड़ी को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने का संकल्प

गोगामेड़ी को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने का संकल्प के साथ मेले का गुरुवार को समापन हो गया। गुरुवार को मेले में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गोरक्षटीला व गोगामेड़ी मंदिर मे धोक लगाई। धूणा प्रन्यास कमेटी के अध्यक्ष तहंत रुपनाथ ने शांतिपूर्ण ढंग से मेला संपन्न होने पर प्रशासन व श्रद्धालुओं का आभार जताया। महीने तक चले मेले में विभिन्न प्रांतों के करीब पच्चीस लाख श्रद्धालुओं ने धोक लगाई। समापन समारोह में नोहर पंचायत समिति प्रधान विशुपाल आर्य, भादरा प्रधान कांता पूनियां, गोगामेड़ी सरपंच गीता कंवर, एडीएम बीरबलराम चौधरी, मेला मजिस्ट्रेट इंद्रसिंह जाट आदि मौजूद थे। इस अवसर पर मेले में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को सम्मानित किया गया। गोगामेड़ी सरंपच गीता कंवर ने पेनोरोमा को ग्राम पंचायत के अधीन करने की मांग की।

कम हुए अपराध : इस बार मेले मे अपराधिक वारदातें कम रही। पुलिस के अनुसार इस बार 109 में 23 इस्तगासे व 12 जने गिरफ्तार,151 में चार इस्तगासे तथा 10 जनों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलाव विभिन्न धाराओं मे पांच मामले दर्ज हुए। मेले के दौरान आठ जनों की मृत्यु हुई।

Friday, September 24, 2010

सफाई कर्मियों की भर्ती पर रोष

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्र्रेस के पूर्व अध्यक्ष डालचंद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सफाई कर्मचारियों की भर्ती में ओबीसी व सामान्य वर्ग के लोगों को लेने पर रोष जताया है। पत्र में प्रदेश में होने वाली सफाई कर्मचारियों की भर्तियों में केवल वाल्मीकि समाज के लोगों को ही शामिल करने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि श्रीगंगानगर नगर परिषद में गत दिनों हुई भर्ती मे वाल्मीकि समाज के अलावा ओबीसी व सामान्य वर्ग के लोगों को भी लिया गया था। इससे समाज के लोगों में रोष है।

वंचितों को बीपीएल में शामिल करने की मांग

जनसेवा समिति की बैठक गुरुवार को युसूफ खान की अध्यक्षता में हुई। इसमें वंचित परिवारों को बीपीएल में शामिल करने की मांग की गई। ज्ञापन में वार्ड नं. 26 में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय को भूमि उपलब्ध करवाने, पात्र विकलांगों, परित्यकताओं व वरिष्ठ विधवाओं को बीपीएल सूची में शामिल करने की मांग की गई है। बैठक में अब्दुल रहमान, अयूब खां व इकबाल अली आदि उपस्थित थे। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोपित गिरफ्तार

गांव फेफाना में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लड़की द्वारा आत्महत्या करने के मामले में आरोपित पवन कुमार को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पवन कुमार पर गांव की ही एक छात्रा का अश्लील एमएमएस तैयार कर उसके जरिये छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप था। तंग लड़की ने गत दिनों जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।

गोगामेड़ी मेला सम्पन्न हुआ

उतरी भारत का प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला गुरुवार को सम्पन्न हो गया। मेला परिषर में समापन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नोहर प्रधान विशुपाल आर्य, भादरा प्रधान कांता पूनियां, गोगामेड़ी सरपंच गीता कंवर, अतिरिक्त जिला कलक्टर बीरबलराम चौधरी, मेला मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मेला मजिस्ट्रेट इंद्रसिंह जाट ने बताया कि मेले मे देव स्थान विभाग को दो करोड़ दस लाख रुपए की आय हुई है। इसमें एक करोड़ 15 लाख चढ़ावे से एवं 95 लाख रुपए दुकानों की नीलामी से आय हुई है। प्रधान आर्य ने कहा कि राज्य सरकार गोगामेड़ी के विकास के लिए कृत संकल्प है। मेले से पुर्व श्रद्धालूओं की सुविधार्थ लाखों रुपयों के विभिन्न कार्य करवाये गये। गोगामेड़ी को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलानें के लिए प्रयास किये जाएगें। एकमाह तक चले सांप्रदायिक सदभाव के प्रतीक इस मेले मे विभिन्न प्रांतों के करीब बीस से 25 लाख श्रद्धालुओं ने धोक लगाई।

Thursday, September 23, 2010

विशाल जागरण संध्या का आयोजन

नोहर में बुधवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन रामसुखदास जी पार्क में किया गया, जिसमे कई प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से शाम रंगीन कर दी. आमंत्रित कलाकारों में कर्मवीर फौजी प्रमुख थे. कार्यकर्म की अध्यक्षता विधायक अभिषेक मटोरिया ने की. इस मौके पर पालिकाध्यक्ष बाबूलाल सुथार व पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र चाचाण मुख्य अथिति के रूप में उपस्तिथ थे.

Wednesday, September 22, 2010

युवती ने की आत्महत्या

क्षेत्र के गांव फेफाना में जहरिली वस्तु खा लेने से एक युवती की मृत्यु हो गई। मृतका के पिता ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ उसकी पुत्री को आत्महत्या हेत दुष्प्ररणा के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्डम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फेफाना निवासी देवीलाल ने रिर्पाट दी कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री सुनीता नोहर के गार्गी कन्या महाविद्यालय में बी.ए. तृतीय वर्ष में पढ़ाई कर रही थी। फेफाना गांव के युवक पवन पुत्र रामकिशन सुनीता का संदिग्ध एमएमएस तैयार कर लिया। पवन इसकी क्लीपिंग के आधार पर सुनीता को फोन पर धमकाता था। ब्लैकमेलिंग का शिकार होने से बचने के लिए सुनीता ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी भगलाराम मीणा ने बताया कि पुलिस ने देवी लाल की सूचना के आधार पर फेफाना गांव निवासी पवन के खिलाफ भा.द.स. की धारा 306 में मुकद्दमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अनेक जगह दबिश दी जा रही है।

Monday, September 20, 2010

मेधावी छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण 3 को

स्व.पन्नालाल बिहाणी स्मृति पुरस्कार एवं श्री मती गोदावरी देवी बिहाणी स्मृति मेघावी विद्यार्थी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 3 अक्टूबर को यहां राउमा विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि स्व. पन्नालाल बिहाणी स्मृति पुरस्कार के अंर्तगत तहसील स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के पांच विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, सामयिक घटनाक्रम, पारम्परिक विरासत, धर्म-दर्शन, पुरस्कार आदि से संबंधित 70 प्रश्रों की लिखित परीक्षा होगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं गोदावरी देवी पुरस्कार के तहत बोर्ड परीक्षा 10 व 12 (कला,विज्ञान,वाणिज्य) के तहसील स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर रहने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

...और चमन हो गया नोहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वरूप इन दिनों बदला-बदला सा है। यह बदलाव सिर्फ चिकित्सा सुविधाओं में ही नहीं बल्कि साफ-सुथरा भवन, हरी-भरी घास और महकते फूलों से भरा बगीचा भी लोगों को लुभा रहे हैं। 50 बेड की क्षमता वाले केंद्र में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इसमें बीपीएल काउंटर, दवा केंद्र और पेंशनधारियों के लिए रियायती दरों पर दवा, एक्स-रे, वातानुकूलित ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम व फोटो थैरेपी यूनिट के अलावा शिशुओं के लिए नर्सरी सेवाएं आदि भी मौजूद हैं।

चिकित्सालय प्रभारी डॉ. वीके मूण्ड ने बताया कि नवनिर्मित ब्लड बैंक से आपातकाल की स्थिति में मरीजों को नि:शुल्क ब्लड दिया जाता है। परिसर में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और एलोपैथी के चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हैं साथ ही महिला रोग विशेषज्ञ की भी नियुक्ति कर दी गई है। तीमारदारों की सुविधा के लिए दो वाटर कूलर तथा मर्दाना-जनाना वार्ड में कूलर और पंखों की व्यवस्था कर दी गई है। जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं। इस साल अगस्त माह तक करीब 7 हजार आउटडोर और 500 इनडोर मरीजों का इलाज हुआ है।

पेयजल के लिए किए जा रहे इंतजाम : चिकित्सालय प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में वाटरकूलर की व्यवस्था तो है पर पानी के लिए कोई माकूल प्रबंध नहीं हैं। रोजाना चार टैंकर पानी खरीदना पड़ता है। पाइप लाइन छोटी होने के कारण पर्याप्त पानी नही आ पाता है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को मामले से अवगत कर दिया है। जल्द ही हल निकालने की कोशिश की जाएगी। स्टाफ की कमी को भी दूर किया जा रहा है, जिससे रोगियों को और बेहतर सुविधाएं मिल सके।

Sunday, September 19, 2010

गोगामेड़ी मेला आखिरी पड़ाव पर

शुक्ल पक्षीय नवमी की धोक लगाने के बाद गोगामेड़ी मेला शुक्रवार से छंटने लगा है। एक माह तक चलने वाले मेले मे अब तक करीब पच्चीस लाख श्रद्धालु धोक लगा चुके हैं। वहीं मेला शांतिपूर्वक संपन्न होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
मेले का विधिवत्ï समापन पूर्णिमा को होगा। शुक्रवार को पुलिस ने जेबतराशी के आरोप में तीन महिलाओं सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें फूलीदेवी, राजूदेवी वाल्मीकि हरियाणा व मीनादेवी कुम्हार हिसार व देव कुमार उत्तरप्रदेश है।
53 हजार में बिका ऊंट: पशु पालन विभाग की प्रतियोगिताओं मे अव्वल रहने वाले पशुपालकों को पुरस्कार व प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया। पशु मेला अधिकारी ने बताया कि मेले में सबसे अधिक 53 हजार रुपए की कीमत का ऊंट बिका।
पौने दो करोड़ की आमदनी: देवस्थान विभाग को मेले से अब तक एक करोड़ 70 लाख रुपए की आय हो चुकी है। इसमे 94 लाख चढ़ावे से तथा 76 लाख रुपए दुकानों की नीलामी से आय हुई है।

मेधावी छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण 3 को

नोहर. स्व.पन्नालाल बिहाणी स्मृति पुरस्कार एवं श्री मती गोदावरी देवी बिहाणी स्मृति मेघावी विद्यार्थी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 3 अक्टूबर को यहां राउमा विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि स्व. पन्नालाल बिहाणी स्मृति पुरस्कार के अंर्तगत तहसील स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के पांच विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, सामयिक घटनाक्रम, पारम्परिक विरासत, धर्म-दर्शन, पुरस्कार आदि से संबंधित 70 प्रश्रों की लिखित परीक्षा होगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं गोदावरी देवी पुरस्कार के तहत बोर्ड परीक्षा 10 व 12 (कला,विज्ञान,वाणिज्य) के तहसील स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर रहने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

Friday, September 17, 2010

ट्रक चालक गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार को युवक को टक्कर मारने के आरोप में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि करणपुरा के मंगतूराम बाल्मीकि को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक भी जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि मंगलवार को नोहर-चक सरदारपुरा मार्ग पर कॉलेज आते समय छबीलाराम जाट की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

Wednesday, September 15, 2010

आरक्षण आन्दोलन की मार मेले पर


गोगामेड़ी मेले के शुक्ल पक्ष के मेले में बुधवार अष्टमी के दिन अपेक्षाकृत श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही। हरियाणा में चल रहे आरक्षण आन्दोलन के कारण अनेक मुख्य मार्ग बंद होने से श्रद्धालु अष्टमी के दिन दोपहर तक गोगामेड़ी नही पहुंच पाए। बुधवार दोपहर बाद मेले में श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हुआ। शुक्ल पक्ष के इस मेले में विशेषकर पंजाब व हरियाणा से भारी संख्या में श्रद्धालु धौक लगाने पहुंचते है। गुरूवार को नवमी के दिन मेले में भारी भीड़ होने की संभावना है। सप्तमी व अष्टमी के दिन मेले में भीड़ न होने से दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी देखी गई। एक माह तक चलने वाले इस मेले में देवस्थान विभाग को करीब दो करोड़ रुपये से अधिक आय होने की संभावना है। मेले की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखने के लिए मेला मजिस्टे्रट इन्द्रसिंह जाट गोगामेड़ी में डेरा डाले हुये है। इन्द्रसिंह जाट ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ने हो इसके लिए प्रत्येक विभाग की अलग-अलग जिम्मेदारिया तय कि गई है। श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए हरसंभव प्रयास किये गये है। गुरूवार को नवमी की धौक लगाने के बाद मेले में पूर्णिमा तक रूक-रूककर श्रद्धालुओं के आने का दौर जारी रहेगा। उधर पवित्र गोरक्षटीला पर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाए पूरी तरह चाक चौबंद है। गोरक्षटीला पर स्थित पवित्र गोगाणा तालाब में श्रद्धालुओं के स्नान के लिए अलग-अलग घाट बनाये गये है। यह तालाब कितना प्राचीन है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। इस पवित्र तालाब के किनारे गुरू गोरक्षनाथ ने धूणा प्रज्जवलित किया था। गोगामेड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा का प्रारंभ इसी तालाब में स्नान से होता है। उक्त तालाब की मिट्टी का उपयोग श्रद्धालु सर्प दंश व चर्मरोग के उपचार के लिए करते है। गोगामेड़ी मेले में विभिन्न समाजसेवी संस्थाए अपने सेवाए दे रही है। थानाप्रभारी प्रतापमल केडिय़ा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मेले में क्लॉज सर्किट कैमरे व भारी पुलिस जाप्ता के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात किये गये है।

किसान दिवस के रूप में मनाई जयन्ती

भगवान बलराम की जयंती पर भारतीय किसान संघ के विभाग संगठन मंत्री रामदास सोनी ने कहा कि महाभारत युद्व के दौरान कृषि व्यवस्था चौपट हो गई थी। उस समय बलरामजी ने कृषि की पुन: स्थापना की। बलराम विश्व के प्रथम सिंचाई अभियंता, बीज-निर्माता एवं कृषि विशेषज्ञ थे। संगठन के प्रांत मंत्री सुरजा राम बारूपाल ने केन्द्र सरकार पर भारतीय कृषि को समाप्त करने के उद्देश्य से बहुराष्ट्रीय कंपनियों को जीएम बीज बनाने का एकाघिकार देने का आरोप लगाया।

किसान संघ इसके विरोध में आंदोलन करेगा। जिला महामंत्री राम कुमार खीचड ने रास्तों आदि के प्रकरणों के निस्तारण के लिए राज्य सरकार से पारित अध्यादेश पर प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में बलवन्त नेहरा, मनीराम शर्मा, शंकर लाल नैण, किशोर सिंह शेखावत, पृथ्वी सिंह पाण्डर, शोपतराम गोदारा आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन हरीसिंह खीचड ने की।

ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत


बडबिराना मार्ग पर मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे ट्रक की टक्कर से एक छात्र की मृत्यु हो गई एवं दूसरा घायल हो गया। सरदारपुरा से राजकीय महाविद्यालय की ओर पैदल आ रहे छबीलाराम नैण (18) व सुरेश कुमार (19) को ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। इससे छबीला राम की मृत्यु हो गई और सुरेश कुमार घायल हो गया। ट्रक बडबिराना से आ रहा था। चालक ट्रक सहित फरार हो गया।

चक सरदारपुरा निवासी महेन्द्र गोदारा ने पुलिस को बताया कि उसका भांजा छबीलाराम सुबह राजकीय महाविद्यालय जा रहा था, इस दौरान चक सरदारपुरा की प्याऊ के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मृत्यु हो गई और सुरेश घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुर्पुद कर दिया।
दुर्घटना के पश्चात छात्रों ने पुलिस थाना के समक्ष प्रदर्शन कर चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। एसएफआई की बैठक में बुधवार शैक्षणिक बंद कर उपखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय हुआ। थाना प्रभारी भागला राम मीणा ने छात्रों ट्रक चालक की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

Sunday, September 12, 2010

सड़कें बनीं नदियां

क्षेत्र में रविवार को झमाझम बारिश हुई। इससें सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया। करीब एक घंटा तक हुई बरसात से गांधी चौक, सिंधी बाजार में पानी एकत्रित हो गया। इसके अलावा गुरुद्वारा के निकट, हवाई जहाज वाली हवेली, सौदे वाले कुएं के निकट घुटनों तक पानी जमा हो गया। इससे आवागमन बाधित हुआ।

वाटरकूलर का उद्घाटन

किशन लाल लखोटिया की स्मृति में थिरानी चैरीटेबल ट्रस्ट धर्मशाला में स्थापित वाटर कूलर का उद्घाटन महेश्वरी सभा के अध्यक्ष प्रेमकुमार राठी ने किया। राजेन्द्र थिरानी, प्रेम लढाणी,जगदीश कर्वा, रतनलाल पचीसिया, द्वारका प्रसाद, सुनील सहित समाज के नागरिक उपस्थित थे।

दशहरा उत्सव कमेटी गठित

दशहरा महोत्सव कमेटी की ओर से दशहरा उत्सव मनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। इसमें श्रीराम व्यास अध्यक्ष, मुरारी कंकर, प्रभु शर्मा, अजीत सेठी व पवन कंदोई उपाध्यक्ष, नंदलाल तंवर सचिव व गोविंद चाचाण को कोषाध्यक्ष, आय-व्यय निरीक्षक एडवोकेट कन्हैयालाल मित्रुका एवं विधि सलाहकार सेवाराम सांखी व एडवोकेट निखिलेश नागल को बनाया गया। संयोजक मंडल में बाबूलाल भारती, विद्याधर मिश्रा, राजकुमार नागल, गुरमुखसिंह गिल, भीम गोल्याण के अलावा राजेंद्र चाचाण (ताऊ), मनोज सांखला, संजय महीपाल, गोपाल लुणिया व सुरेश तिवाड़ी को कार्यकारिणी में लिया गया।

युवक कांग्रेस चुनाव की गहमा-गहमी

क्षेत्र में युवक कांग्रेस के हो रहे संगठन चुनावों को लेकर रविवार को दिनभर गहमा गहमी रही। युवक कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष सोहन ढिल व पंचायत समिति प्रधान विशुपाल आर्य आमने-सामने हैं। नोहर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 262 प्रतिनिधियों के चुनाव होने हैं। 140 स्थानों पर एक-एक नामांकन प्राप्त होने के कारण उनका निर्वाचन महज औपचारिकता है। रविवार को यहां अग्रवाल धर्मशाला मे 95 प्रतिनिधियों के लिए मतदान हुआ। मतदान को लेकर धर्मशाला के आसपास मेले सा माहौल है। मतदान के लिए लंबी लाइने लगी रही।

गोगामेड़ी : शुक्ल पक्षीय मेला शुरू, नए श्रद्धालु पहुंचने लगे


उत्तर भारत के प्रसिद्ध गोगामेड़ी के शुक्ल पक्षीय मेले में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। श्रद्धालु जाहरवीर, गोगापीर व गुरू गोरक्षनाथ के जयकारों के साथ झुण्ड के रूप में पहुंच रहे हैं। मेले में रेल गाडियों से आने वालों की संख्या अघिक है। इसका कारण गाडी का किराया बसों की अपेक्षा एक तिहाई होना है। श्रद्धालुओं के धोक लगाने के लिए गोरक्षटीला व गोगाजी मंदिर के बारह लाइनें लगी रहती है। श्रद्धालु सबसे पहले गोरखटीला पहुंचकर गुरू गोरक्षनाथ की आराधना करते हैं।गोरक्षगंगा तालाब में स्नान कर गोगामेडी में पहुंचकर गोगाजी की समाघि पर धोक लगाते है। गोरखटीला में धूणा प्रन्यास ने यात्रियों की सुविधा के लिए विश्राम गृह, पेयजल, छाया, रोशनी आदि का प्रबन्ध कर रखा है। मेला क्षेत्र में इस बार पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था है 14 से 16 सितंबर तक करीब आठ से 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। कृष्ण पक्षीय मेला संपन्न होने के बाद प्रशासन ने शुक्ल पक्षीय मेले की तैयारिया प्रारंभ कर दी। मेला मजिस्टे्रट इंद्रसिंह जाट ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
मेले से विभाग को प्रतिवर्ष डेढ से दो करोड रूपए की आय होती है। इस बार भी अब तक मेले में देवस्थान विभाग को करीब डेढ़ करोड़ रुपए की आय हुई है। दुकानों की नीलामी से अब तक 75 लाख 79 हजार 600 रुपए एवं चढ़ावे के रूप में 58 लाख 23 हजार 869 रुपए की आय हो चुकी है। इसके बाद भी व्यवस्थाओं पर नाममात्र की राशि खर्च की जाती है। गत वर्ष भी विभाग को मेले में करीब दो करोड़ रुपए की आय हुई थी। आय के बावजूद मेला स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए बाथरूम व शौचालय की व्यवस्था नहीं है। शुक्ल पक्ष के मेले में राजस्थान के अलावा पंजाब व हरियाणा के श्रद्धालु धोक लगाने पहुंचते हैं

Saturday, September 11, 2010

जाट समाज ने धर्मशाला के लिए भूमि मांगी

जाट महासभा कार्यकारिणी सदस्यों का शिष्टमंडल शुक्रवार को तहसील अध्यक्ष प्रेम गोदारा के नेतृत्व में एसडीएम इंद्रसिंह पूनियां से मिला। शिष्टमंडल ने समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग की। जगदीश बुरड़क, सुशील बेनीवाल, संदीप महिया, वेदपाल जाखड़ व राजेंद्र सहारण आदि शामिल थे।

पटवार संघ का धरना जारी

रावतसर हल्का पटवारी के साथ एसीबी की ओर से कथित रूप से ट्रेप की कार्रवाई करने के विरोध में उपशाखा सदस्यों का धरना शुक्रवार को भी एसडीएम कार्यालय के समक्ष जारी रहा। धरने पर ओमप्रकाश बिजारणियां, किशनलाल सहारण, देवीलाल घिंटाला व किशनदान बैठे।




Friday, September 10, 2010

फिर वोही जूनून

नोहर में फुटबाल का फिर वोही जूनून देखने को मिल रहा है लगता है पुराने खिलाडियों का मैदान में बहाया गया पसीना युवा पीढ़ी की रगों में खून बन के दौड़ रहा है आजकल सुबह-शाम बिहानी स्टेडियम में खिलाडियों की फौज नज़र आती है सुबह जहा पुराने खिलाड़ी मैदान में पसीना बहते है, वही शाम को स्कूल-कॉलेज से आने के बाद नई पीढ़ी अपना जौहर दिखाती है
शाम को चलने वाली अशोक सर की गेम क्लास में युवा पीढ़ी का जोश अशोक सर के दिशा-निर्देसन में एक नया उभार ले रहा है जिस कारण फुटबाल में नोहर का भविष्य उज्जवल नज़र आता है इसी का परिणाम है की इस बार राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में तीन खिलाडियों का चयन हुआ है, जिनके नाम है अक्षत पुनीया, इमरान खान व उत्कर्षयह प्रतियोगिता 23 से 28 सितंबर तक अजमेर में होगी। ये सब अशोक सर की मेह्नत का ही परिणाम है आशा है की ये दौर युहीं चलता रहेगा और नोहर फुटबाल में अपना खोया स्थान फिर से प्राप्त कर लेगा

श्री विश्वकर्मा मंदिर का शिलान्यास


जांगिड़ सुथार समाज सेवा समिति के तत्वावधान में यहाँ नेहरु नगर में श्री विश्वकर्मा मंदिर व धर्मशाला का शिलान्यास पालिकाध्यक्ष बाबूलाल सुथार व सरपंच लूणाराम सुथार ने किया, समिति अध्यक्ष ने बताया की छात्रावास का निर्माण भी प्रस्तावित है. इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे .

नोहर की जेल खाली

यहाँ की जेल नो माह से खाली है . इस जेल के बंदी भादरा जेल में भेजे जाते है , मरम्मत व रंग रोगन के लिए जेल खाली कराई गई थी . इससे भादरा जेलकर्मी परेशान है. बार संघ ने इस बारे में निंदा प्रस्ताव भी पारित किया है . प्रशासन ने जल्द कार्य करवाने का विश्वास दिया है .

Wednesday, September 8, 2010

शिक्षकों ने बीईईओ को बताईं समस्याएं

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) उपशाखा नोहर का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रामनिवास शर्मा के नेतृत्व में बीईईओ से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पांच व आठ प्रतिशत डीए किश्त जीपीएफ खातों में जमा करवाने, उपार्जित अवकाश व चयनित वेतनमान एरियर का भुगतान, कुक कम हेल्पर का मानदेय जमा करवाने, अध्यापकों को वेतन ब्योरा उपलब्ध करवाने, चयनित वेतनमान के बकाया प्रकरणों को निपटाने, छठे वेतन आयोग के बकाया एरियर का भुगतान करने सहित 15 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में बेगराज खोथ, गुरुचरणसिंह व गौरीशंकर भांभू आदि शामिल थे।

Monday, September 6, 2010

ऊंटों की तस्करी के आरोप में दो जने गिरफ्तार

सोती मार्ग पर एक ट्रक में ऊंटों को ले जाते पुलिस ने गुरुवार रात्रि दो जनों को गिरफ्तार किया है। एएसआई इंद्रलाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के युसुफ पुत्र दीनमोहम्मद व शैजाद पुत्र शौकत को गिरफ्तार किया गया। उक्त लोग ट्रक में 12 ऊंटों को लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि क्षेत्र में इन दिनों ऊंटों की तस्करी जोरों पर है। उधर श्रीहरिकृष्ण गौ सेवा सदन समिति ने कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर ऊंटों की तस्करी पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन के अनुसार क्षेत्र में काफी समय से बड़े पैमाने पर ऊंटों की तस्करी हो रही है।

प्रशासन में हड़कंप

नोहर. गोगामेड़ी मेले शुक्रवार को पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें तीन मृतकों की ही पहचान हो पार्ई है। एक श्रद्धालु युवक की डूबने से तथा दूसरे व्यक्ति की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। तीन व्यक्तियों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि सोनवीर (18) पुत्र सतवीर जाट निवासी अड्डा जिला मथुरा शुक्रवार को गोरक्ष टीला तालाब में स्नान कर रहा था। इसी दौरान सीढिय़ों से पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

पुलिस ने भरवाना-खचवाना कच्चे मार्ग पर दिल्ली के प्रेमराज (60) पुत्र मोमराज जाटव का शव बरामद किया। उत्तर प्रदेश के रमेश कुमार(42) की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। रमेश कुमार परिजनों के साथ गोगामेड़ी में धोक लगाने आया हुआ था। इसके अलावा 11 डीपीएन के पास एक पीपल के पेड़ के नीचे करीब 45 वर्षीय व्यक्ति मृत मिला। इसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसके अलावा गोरक्ष टीला के पीछे 40 वर्षीय एक साधु का शव मिला।

गोगामेड़ी मेले में अब तक सात जनों की मौतें हो चुकी हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार को मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने से व्यवस्था बिगड़ गई तथा चारों तरफ-अफरा तफरी का माहौल रहा। वहीं अत्याधिक गर्मी व उमस से भी श्रद्धालु परेशान रहे। प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के रुकने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इन्हीं अव्यवस्थाओं के कारण मेले में अब तक सात लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अज्ञात मृतकों का अंतिम संस्कार नोहर रिलीफ सोसायटी द्वारा करवाया जा रहा है।

मेले में उक्त श्रद्धालुओं की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। बताया जाता है कि मेले में कुछ श्रद्धालुओं की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है।

Sunday, September 5, 2010

श्रद्धालुओं का उमडा सैलाब


नोहर । गोगामेडी मेले में शुक्रवार को गोगा नवमी पर विभिन्न प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गोगाजी की समाधि पर मत्था टेककर मन्नत मांगकर देश की खुशहाली की कामना की। इस दिन मेला परिसर तीन किलोमीटर परिघि में श्रद्धालुओं से भर गया। गोगाजी के जयघोषों एवं डेरूं की आवाज पर गाए जाने वाले लोक गीतों से माहौल गंूज उठा।

गुरू गोरक्षनाथ धूणे की परिक्रमा करने के बाद श्रद्धालुओं का सैलाब गोगाजी मंदिर की तरफ उमड पडा। मंदिर के आगे डेढ किलोमीटर तक दर्शनार्थियों की कतार लग गई। श्रद्धालुओं को गोगाजी की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए बारी के इंतजार में तीन-चार घंटों तक लाइनों में खडा रहना पडा।

गोगाजी का समाधि कक्ष छोटा होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पडा वहीं पुलिस एवं प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पडी। दर्शनार्थी समाधि कक्ष में अघिक समय तक पूजा करना चाहते थे। प्रशासन को भीड के मद्देनजर उन्हें समाधि कक्ष से बाहर निकालना पडा। मेले में सप्तमी, अष्ठमी व नवमी को करीब साढे चार लाख श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। इसमें आधी संख्या उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं की थी।

लोग निजी बसों एवं ट्रकों से मेले में पहुंचे। मेले में राजस्थान के अलावा, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली से भी बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान रेलगाडियों के डिब्बे यात्रियों से ठसाठस भरे रहे। विशेष गाडियां नहीं चलने के कारण यात्रियों को छत पर बैठकर यात्रा करनी पडी। मेले में नोहर रिलीफ सोसायटी ने सूचना प्रसारण केन्द्र, चिकित्सा, पेयजल, स्नान, घाट अमानती घर, आवास, छाया आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की।

रामगढ सेवा समिति, मार्कण्डेय सेवा समिति सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपनी सेवाएं दी। गोगाणा टीले पर शनिवार दोपहर बाद श्रद्धालुओं की भीड कम हो गई। कई श्रद्धालु दण्डवत करते हुए मंदिर की ओर पहुंचे। भक्त हाथों में लोहे की सांकलें एवं निशान लिए नाचते गाते चले। श्रद्धालुओं ने गोगाणा के पवित्र तालाब में स्नान कर धोक लगाई।

मेला मजिस्ट्रेट उपखंड अघिकारी इन्द्रसिंह पूनियां व गोगामेडी थाना प्रभारी प्रताप मल केडिया ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए। मेले के प्रथम पक्ष के अंतिम तीन दिन तक करीब एक हजार पुलिस कर्मचारियों का जाब्ता लगाया गया। कृष्ण पक्षीय मेला के समापन के बाद अब शुक्ल पक्षीय मेला 14,15 व 16 सितम्बर को भरेगा।

Friday, September 3, 2010

जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई


नोहर में इस बार भी जन्माष्टमी हर्षौल्लास से मनाई गई। इस बार भी शर्मा मार्केट में कृष्ण जी की मटकी फोड़ी गई। इस अवसर पर सभी मंदिर बड़ी धूमधाम से सजाये गए । जनता में इस त्यौहार के लिए सदा की भांति अपूर्व भक्ति भावना देखी गई।

गोगामेडी में विशेष पर्व शुरू


सांस्कृतिक एकता के प्रतीक गोगामेडी मेले में बुधवार को कृष्ण पक्ष की सप्तमी से बडा पर्व शुरू हुआ। मेले में पीत वस्त्र धारी श्रद्धालुओं की तादाद बढने लगी है। श्रद्धालु ढोल-नगाडे की थाप पर नाचते मेले में पहुंच रहे हैं। हालांकि उनको गर्मी व उमस से परेशानी है।
कृष्ण पक्ष को पूर्वी भारत के श्रद्धालुओं का मेला कहा जाता है। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों से श्रद्धालु आते हैं। मेला क्षेत्र में उनके डेरे लगे हैं। गोरक्षटीला व गोगाजी मंदिर में दर्शन के समय वे जयकारे लगाते हैं। निजी वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं को परिवहन विभाग व पुलिस के नाकों पर जांच के लिए घंटों इंतजार करना पडता है।

वार्ता के बाद धरना समाप्त

गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर की प्रतिमा खंडित करने के विरोध में जारी धरना सोमवार शाम को उपखंड अघिकारी व जन संघर्ष समिति पदाघिकारियों में वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया।

वार्ता में उपखंड अघिकारी इन्द्रसिंह पूनिया, नगर पालिका के अघिशासी अघिकारी सुभाष चन्द्र गोदारा व थाना प्रभारी भागलाराम मीणा ने मूर्ति खंडित करने के शेष आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

वार्ता में संघर्ष समिति के कृष्ण महिया, सतवीर स्वामी, मुकेश पण्डा, योगेश शर्मा, कन्हैया कंदोई, हरदत्त दहिया, महेश शर्मा, अजय हिसारिया, गुरूसेवक सिंह, अब्दुल रहमान, नूर मोहम्मद, संतलाल सहू, सुरेन्द्र सहारण, राधेश्याम शर्मा, बाबूलाल डींगवाल, वेद इंदोरिया, कृष्ण सहू व रामेश्वर देहडू शामिल हुए

TagLine