We have news updates @ news center
TopBottom

Friday, September 24, 2010

गोगामेड़ी मेला सम्पन्न हुआ

उतरी भारत का प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला गुरुवार को सम्पन्न हो गया। मेला परिषर में समापन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नोहर प्रधान विशुपाल आर्य, भादरा प्रधान कांता पूनियां, गोगामेड़ी सरपंच गीता कंवर, अतिरिक्त जिला कलक्टर बीरबलराम चौधरी, मेला मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मेला मजिस्ट्रेट इंद्रसिंह जाट ने बताया कि मेले मे देव स्थान विभाग को दो करोड़ दस लाख रुपए की आय हुई है। इसमें एक करोड़ 15 लाख चढ़ावे से एवं 95 लाख रुपए दुकानों की नीलामी से आय हुई है। प्रधान आर्य ने कहा कि राज्य सरकार गोगामेड़ी के विकास के लिए कृत संकल्प है। मेले से पुर्व श्रद्धालूओं की सुविधार्थ लाखों रुपयों के विभिन्न कार्य करवाये गये। गोगामेड़ी को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलानें के लिए प्रयास किये जाएगें। एकमाह तक चले सांप्रदायिक सदभाव के प्रतीक इस मेले मे विभिन्न प्रांतों के करीब बीस से 25 लाख श्रद्धालुओं ने धोक लगाई।

No comments:

Post a Comment

TagLine