We have news updates @ news center
TopBottom

Sunday, October 10, 2010

शिविर में सुनी सिंचाई की समस्याएं

सिंचाई संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए शनिवार को सिंचाई कॉलोनी में शिविर लगाया गया। शिविर मे जनप्रतिनिधि, विभाग के अधिकारी और किसानों ने भाग लिया।
इस दौरान किसानों ने चौधरी कुंभाराम आर्य लिफ्ट स्थित निर्मित पुल पर विंग वॉल का निर्माण करवाने, खुईयां माइनर पर पुल बनाने और नहरों से सिल्ट निकालवाने की मांग की। अधीक्षण अभियंता बलदेवराम जाखड़ ने राजस्व रास्ते का तकमीना बनवाकर शीघ्र पुल निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जहां श्रमिक नहीं हैं, वहां निविदाएं जारी कर नहरों की सफाई करवाई जाएगी। पंचायत समिति उपप्रधान रामकुमार स्वामी ने अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान सरपंच रामेश्वरदास स्वामी, दुर्गादत्त शर्मा, पंचायत समिति सदस्य डालूराम, लिक्खमा राम कस्वां, इंद्राज सहारण और लालचंद जाखड़ आदि किसान मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

TagLine