We have news updates @ news center
TopBottom

Monday, October 11, 2010

अध्यापकों के स्थानांतरण पर चर्चा

शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की बैठक रविवार को बालकिशन भाटी की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे तबादलों का विरोध करते हुए नीति लागू करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि स्थानांतरण से अधिकांश विद्यालयों में पढ़ाई बाधित हो गई है। बैठक में 31 अक्टूबर को उपशाखा के चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया। मेहरचंद, राधेश्याम, ओम पारीक, गंगाधर, श्योकत, जिलामंंंंंंत्री हरीश शर्मा ने विचार रखे। इसके अलावा राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) उपशाखा की बैठक रामनिवास शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें राजनैतिक आधार पर शिक्षकों के किए गए तबादलों का कड़ा विरोध करते हुए स्थानातरण की स्थाई नीति लागू करने की मांग की गई। इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा को पंचायत राज विभाग में देने का विरोध किया गया। बैठक में आयकर की गलत कटौतियों को सही करके भुगतान करवाने, जीपीएफ व एसआई और एनसीपी की कटौतियों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की गई। अध्यापकों ने एसएसए के अध्यापकों का सितंबर माह का वेतन जमा न होने पर चिंता जताई। बेगराज खौथ, रामकरण दहिया, हरिसिंह घिंटाला, प्रतापसिंह गोदारा, रायसिंह शर्मा व जगदीश प्रसाद स्वामी आदि ने विचार रखे।

No comments:

Post a Comment

TagLine