We have news updates @ news center
TopBottom

Saturday, September 25, 2010

गोगामेड़ी को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने का संकल्प

गोगामेड़ी को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने का संकल्प के साथ मेले का गुरुवार को समापन हो गया। गुरुवार को मेले में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गोरक्षटीला व गोगामेड़ी मंदिर मे धोक लगाई। धूणा प्रन्यास कमेटी के अध्यक्ष तहंत रुपनाथ ने शांतिपूर्ण ढंग से मेला संपन्न होने पर प्रशासन व श्रद्धालुओं का आभार जताया। महीने तक चले मेले में विभिन्न प्रांतों के करीब पच्चीस लाख श्रद्धालुओं ने धोक लगाई। समापन समारोह में नोहर पंचायत समिति प्रधान विशुपाल आर्य, भादरा प्रधान कांता पूनियां, गोगामेड़ी सरपंच गीता कंवर, एडीएम बीरबलराम चौधरी, मेला मजिस्ट्रेट इंद्रसिंह जाट आदि मौजूद थे। इस अवसर पर मेले में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को सम्मानित किया गया। गोगामेड़ी सरंपच गीता कंवर ने पेनोरोमा को ग्राम पंचायत के अधीन करने की मांग की।

कम हुए अपराध : इस बार मेले मे अपराधिक वारदातें कम रही। पुलिस के अनुसार इस बार 109 में 23 इस्तगासे व 12 जने गिरफ्तार,151 में चार इस्तगासे तथा 10 जनों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलाव विभिन्न धाराओं मे पांच मामले दर्ज हुए। मेले के दौरान आठ जनों की मृत्यु हुई।

No comments:

Post a Comment

TagLine