We have news updates @ news center
TopBottom

Sunday, September 19, 2010

गोगामेड़ी मेला आखिरी पड़ाव पर

शुक्ल पक्षीय नवमी की धोक लगाने के बाद गोगामेड़ी मेला शुक्रवार से छंटने लगा है। एक माह तक चलने वाले मेले मे अब तक करीब पच्चीस लाख श्रद्धालु धोक लगा चुके हैं। वहीं मेला शांतिपूर्वक संपन्न होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
मेले का विधिवत्ï समापन पूर्णिमा को होगा। शुक्रवार को पुलिस ने जेबतराशी के आरोप में तीन महिलाओं सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें फूलीदेवी, राजूदेवी वाल्मीकि हरियाणा व मीनादेवी कुम्हार हिसार व देव कुमार उत्तरप्रदेश है।
53 हजार में बिका ऊंट: पशु पालन विभाग की प्रतियोगिताओं मे अव्वल रहने वाले पशुपालकों को पुरस्कार व प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया। पशु मेला अधिकारी ने बताया कि मेले में सबसे अधिक 53 हजार रुपए की कीमत का ऊंट बिका।
पौने दो करोड़ की आमदनी: देवस्थान विभाग को मेले से अब तक एक करोड़ 70 लाख रुपए की आय हो चुकी है। इसमे 94 लाख चढ़ावे से तथा 76 लाख रुपए दुकानों की नीलामी से आय हुई है।

No comments:

Post a Comment

TagLine